प्रसिद्ध उद्योगपति व टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा को सोमवार (२२ अप्रेल) को प्रतिष्ठित 'कीस मानवतावादी सम्मान 2021' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान एक समारोह के दौरान कीट-कीस-कीम्स के संस्थापक एवं कंधमाल लोकसभा सांसद शिक्षाविद प्रो.अच्युत कुमार सामंत ने दिया।
भुवनेश्वर: प्रसिद्ध उद्योगपति व टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा के आवास पर सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान रतन टाटा को को प्रतिष्ठित 'कीस मानवतावादी सम्मान 2021' से नवाजा गया। यह सम्मान कीट-कीस-कीम्स के संस्थापक एवं कंधमाल लोकसभा सांसद शिक्षाविद प्रो.अच्युत कुमार सामंत ने दिया। यह सम्मान उनके सामाजिक विकास और अनुकरणीय कॉर्पोरेट नेतृत्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान टाटा समूह के अध्यक्ष एन. कुमार चंद्रशेखरन और तीन बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी कुमार केज के साथ अन्य प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद रहे।
साल 2021 में हुई थी घोषणा
अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि रतन टाटा आमतौर पर अपनी प्रशंसा को स्वीकार करने में संकोच करते रहते है, लेकिन टाटा केआईएसएस मानवतावादी सम्मान के महत्व को को बहुत अच्छे से पहचानते है. इसलिए डॉ. अच्युत कुमार सामंत के व्यक्तिगत अनुरोध के बाद उन्होंने इस सम्मान को स्वीकार किया।
अधिकारी ने बताया कि इस सम्मान कि 'कीस मानवतावादी सम्मान 2021' की घोषणा साल 2021 में हुई थी, लेकिन कोविड महामारी के कारण उस समय यह सम्मान रतन टाटा को देने के लिए अधिकारी असमर्थ थे। सम्मान स्वीकृति करने के बाद रतन टाटा ने केआईएसएस और इसके संस्थापक डॉ. अच्युत कुमार सामंत और अन्य लोगों के प्रति आदर के साथ आभार व्यक्त किया।
रतन टाटा को लेकर क्या बोले डॉ. सामंत
सूत्रों ने बताया कि रतन टाटा ने कहां कि 'मैं इस सम्मान पाकर बहुत ज्यादा प्रसन हूं, क्योकि यह मेरे जीवन का आज तक का सबसे महत्वपूर्ण पल है। डॉ. कुमार सामंत ने भी अभिवादन करते हुए कहां कि रतन टाटा भारत देश में सम्मानित और आदर्श व्यक्तियों में से एक है, और वह वास्तव में उद्योगपति होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं। आज उन्हें इस सम्मान से सम्मानित करना हमारे लिए बहुत सौभाग्य का काम है। रतन टाटा के सामाजिक कार्य और नेतृत्व को मैने बचपन से ही अपने जीवन में उतारा हैं।
बताया कि मेरे पिता (डॉ. सामंत के पिता) टाटा कंपनी के एक कर्मचारी थे। मैं उस समय से रतन टाटा का बहुत सम्मान करता हूं और उन्हें काफी ज्यादा पसंद भी करता हूं। जब मेरी उम्र चार साल थी तो मेरे पिता एक ट्रेन दुर्घटना में चल बसे यानी मृत्यु हो गई। 2008 में डॉ. अच्युत कुमार सामंता द्वारा शुरू किया गया, केआईएसएस मानवतावादी सम्मान केआईआईटी (Kalinga Institute of Industrial Technology - KIIT) और केआईएसएस का सर्वोच्च सम्मान है, जो केवल दुनिया भर में मानवीय कार्यों के धनी व्यक्तियों और संगठनों को दिया जाता हैं।
छात्रों ने की रतन टाटा के अच्छे स्वास्थ्य की कामना
अधिकारी ने बताया कि प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले व्यक्तियों में वैश्विक नेताओं का एक समूह, नोबेल पुरस्कार विजेता और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्ति शामिल होते हैं, जो इस पुरस्कार की व्यापक अंतरराष्ट्रीय अपील और सम्मान को प्रदर्शित करने के लिए सम्मानित होते हैं। इस सम्मान समारोह के अवसर पर केआईएसएस के तकरीबन 40,000 छात्रों ने रतन टाटा के लंबी आयु, रोग मुक्त शरीर और स्वस्थ जीवन की भगवान से प्राथना की हैं।