पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान ने सोमवार (१५ अप्रेल) को दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम श्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद पंजाब के सीएम मान ने मीडिया के सामने कहां - वहां के हालात देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो आपने देश के सबसे बड़े आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया हैं।
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम श्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद भगवंत मान न Subkuz.com को बताया कि जेल के अंदर के हालात को देखकर बहुत दुख हुआ क्योकि केजरीवाल जी को उस प्रकार की सुविधाएं भी नहीं मुहैया कराइ जा रही, जिस तरह की कट्टर अपराधियों को मिलती हैं। उन्होंने ऐसा किया क्या है? जो आप उसका इलाज करने में लगे हुए हैं।
केजरीवाल के साथ आतंकवादी के जैसा व्यवहार - भगवंत मान
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया को बताया कि अरविंद केजरीवाल जी के साथ तिहाड़ जेल के अंदर ऐसा व्यवहार हो रहा है मानो आपने देश के सबसे बड़े आतंकवादियों में से एक मुख्य आतंकी को पकड़ लिया हो। प्रधानमंत्री मोदी ऐसा क्या चाहते हैं? अरविंद केजरीवाल जी 'कट्टर ईमानदार' व्यक्तित्व के धनी हैं, जिन्होंने हमेशा पारदर्शिता की राजनीति की और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राजनीति को खत्म कर दिय हैं।
भगवंत मान ने बताया कि उनके साथ जेल के अंदर ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। जब मैंने उनसे पूछा कि यहां पर आप कैसा काम कर रहे हैं तो उन्होंने पलटकर जवाब देते हुए कहा कि तुम सब मेरे बारे में भूल जाओ। मुझे इतना बताओ कि पंजाब में चुनाव को लेकर सारी चीजें कैसी चल रही हैं? उन्हों ऐसा इसलिए पूछा क्योंकि हम 'काम' की राजनीति करते हैं। आम आदमी पार्टी एक अनुशासित और जनता का हित चाहने वाला समूह हैं।
23 अप्रेल तक बढ़ाई केजरीवाल की न्यायिक हिरासत
जानकारी के मुताबिक भगवंत मान ने मीडिया को बताया कि हम सभी एक साथ हैं और मजबूती से केजरीवाल जी के साथ खड़े हैं। 4 जून को जब चुनाव के नतीजे घोषित होंगे तो आम आदमी पार्टी एक बड़ी राजनीतिक ताकत बनकर आपके सामने उभर कर आएगी। जानकारी के अनुसार आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपित दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी हैं।