पंजाब में फाजिल्का-फिरोजपुर रोड पर एक पीड़ा देने वाला हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मृत्यु और अन्य दो व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय चश्मदीद गवाह ने बताया की लालोवाली के निकट सोमवार सुबह एक ट्रक बेसहारा मवेशियों (जानवर) को बचाने के चक्कर में पेड़ से जा टकराया और उसमे सवार व्यक्ति की मौत हो गई।
फाजिल्का: पंजाब के लालोवाली गांव के निकट फाजिल्का-फिरोजपुर रोड पर हुए रात्रि 12:00-12:30 बजे के करीब कार और एक ट्रक में भीषण हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। बताया गया है कि एक कार जलालाबाद से फाजिल्का की तरफ आ रही थी, उसी दौरान दूसरी तरफ तेज रफ्तार से आ रहे किन्नू से भरे हुए केंटर टकरा गई।
स्थानीय लोगों ने Subkuz.com के पत्रकार को बताया कि इस सड़क हादसे में कार सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति जख्मी हो गया, जबकि केंटर चालक भी बुरी तरह जख्मी हो गया है। टक्कर इतने भयंकर थी की वाहनों के परखच्चे ही उड़ गए. इससे पहले सुबह भी एक हादसा हुआ था, जिसमें ट्रक चालक की मृत्यु हो गई थी।
हादसे के बाद घायलों को पहुंचाया अस्पताल
जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों और सड़क सुरक्षा फोर्स की मदद से सभी घायलों को वाहनों से बाहर निकाल कर फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में एडमिट करवाया। डॉक्टर ने जांच के बाद दो युवकों को मृत करार दे दिया। कार में सवार एक युवक के सिर पर काफी चोटें आई, जिसके कारण उसे लुधियाना के अस्पताल रेफर कर दिया और कैंटर चालक की भी हालत गंभीर थी जिसके चके चलते उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया।
बेसहारा जानवरों को बचाने के चलते हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक Subkuz.com के पत्रकार को स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार (25 मार्च) सुबह लालोवाली के निकट एक ट्रक बेसहारा मवेशियों को बचाने के चक्कर में पेड़ से जा टकराया था, जिसके कारण ट्रक चालक की मौत हो गई थी। बताया गया है कि ट्रक में उस दौरान सामान से भरी हुई बोरियां थी जिन्हे हादसे के बाद दूसरे ट्रक में शिफ्ट किया गया था। कार और ट्रक हादसे में मरने वाले और घायल व्यक्तियों की सूचना उनके परिवार को दे दी गई।