Dublin

फगवाड़ा गेट मार्किट में 2 दुकानदार भिड़े, कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

🎧 Listen in Audio
0:00

जालंधर की मशहूर फगवाड़ा गेट मार्केट में आज दो दुकानदार आपस में भिड़ गए और उनके भिड़ने का कारण सिर्फ और सिर्फ एक कार की पार्किंग थी। उनके बीच जमकर लात-घूंसे चले। इसी बीच एक सिख स्टोर मालिक की पगड़ी निचे गिर गयी जिसके बाद सिख समुदायों के लोगो में अच्छा ख़ासा क्रोध देखने को मिला | सभी सिख धर्म के अनुयायी पुलिस स्टेशन की और जाने लगे और कहने लगे की जानबूझ कर यह पगड़ी उतारी गई, यह उनके धर्म का अपमान हैं जो वो बिलकुल भी नहीं सहन करेंगे | इसके चलते पुलिस ने फगवाड़ा गेट स्थित गुप्ता इलेक्ट्रिकल के मालिक के खिलाफ धार्मिक प्रतीक का अपमान करने और मारपीट करने के आरोप में धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, एक ग्राहक की कार पार्क करने को लेकर विवाद शुरू हुआ | ग्राहक ने गुप्ता इलेक्ट्रिकल स्टोर के सामने सड़क पर कार खड़ी की और अमन इलेक्ट्रिकल स्टोर पर सामान लेने चला गया। इसी बीच गुप्ता के इलेक्ट्रीशियनों की उनसे अनबन हो गई। उन्होंने कहा यदि हमारी शॉप से सामान नहीं लेना हैं तो कोई बात नहीं हैं लेकिन ये पार्किंग हमारे कस्टमर्स के लिए हैं और आप यहाँ कार कैसे खड़ी कर सकते हो | इसी बात को लेकर तू तू मय मय शुरू हुई जो आगे बढ़कर हाथापाई पर उतर आयी |

Leave a comment