बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आज 8 जून को नई दिल्ली पहुंच चुकी हैं। देश में लगातार तीसरी बार NDA संसदीय दल की सरकार बनने जा रही है। पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को होना है।
PM Modi Oath Ceremony: NDA गठबंधन की ओर से नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को संसदीय दल का नेता चुना गया है। इस के साथ नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों का का समर्थन पत्र भी राष्ट्रपति को सौंप दिया है। पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को होगा। इस दौरान बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आज यानि शनिवरा को नई दिल्ली पहुंच गई हैं। मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की पीएम के साथ-साथ अन्य पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है।
पीएम हसीना का किया स्वागत
मिली जानकारी के अनुसार, सचिव (CPV और OIA) मुक्तेश परदेशी ने धूमधाम से प्रधानमंत्री हसीना का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। राष्ट्रपति भवन के बयान में शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। यह उनका लगातार तीसरा कार्यकाल होगा। बता दें कि उनके साथ ही उनके कैबिनेट के सदस्य भी उसी दिन शपथ ग्रहण करेंगे। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने X पर एक पोस्ट में लिखा, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना शनिवार, 8 जून को सुबह 11 बजे ढाका से दिल्ली के लिए रवाना होंगी और शपथ ग्रहण समारोह की तारीखों में बदलाव के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद 10 जून को वापस लौट जाएंगी।''
इन देशो को भी किया आमंत्रित
विदेश मंत्रालय (MEA) ने शनिवार (8 जून) को एक आधिकारिक बयान में कहा कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई देशों को निमंत्रण दिया गया है जिनमें श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल पीएम पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।