PM मोदी का आज बिहार दौरा, 18 महीने बाद एक मंच पर होंगे पीएम मोदी -नीतीश, बिहार को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात

PM मोदी का आज बिहार दौरा, 18 महीने बाद एक मंच पर होंगे पीएम मोदी -नीतीश, बिहार को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात
Last Updated: 06 मार्च 2024

PM मोदी आज शनिवार बिहार दौरे पर होंगे। प्रदेश में NDA सरकार बनाने के बाद PM मोदी का ये बिहार राज्य का पहला दौरा है। इस दौरान मोदी औरंगाबाद और बेगूसराय में जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज (01 March) बिहार दौरे पर औरंगाबाद और बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान उनके साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार दोनों स्थानों पर मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, 18 महीने बाद PM मोदी के साथ नीतीश कुमार बिहार में मंच साझा करेंगे। इससे पहले बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में 12 जुलाई 2022 को दोनों एक साथ बिहार में मंच साझा करते नजर आए थे। गौरतलब है कि अगस्त 2022 में नीतीश NDA छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए थे। फिर इसी साल जनवरी में NDA के अंदर वापसी के बाद दोनों एक साथ मंच पर नजर आएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद की सभा में जीतन राम मांझी और पशुपति कुमार पारस भी PM मोदी के साथ मंच पर मौजूद होंगे।

परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी अपने बिहार दौरे में देशभर के लिए 1 लाख 62 हजार रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। जिसमें 29,000 करोड़ रुपये की योजनाएं बिहार राज्य के लिए होंगी। PM मोदी औरंगाबाद में 21 हजार 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्धघाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री यहां गंगा नदी पर 6 लेन वाले पुल की आधारशिला भी रखेंगे, जिसे पटना रिंग रोड के एक हिस्से के रूप में विकसित किया जाएगा। बताया कि ये पुल देश के सबसे लंबे नदी पुलों में से एक माना जायेगा। बिहार में नमामि गंगे परियोजना के तहत लगभग 2 हजार 190 करोड़ रुपए की लागत से विकसित की गई 12 परियोजनाओं का भी पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे।

बिहार में करीब 14 हजार करोड़ रूपये की तेल और गैस क्षेत्र परियोजनाएं शुरू की जाएगी, जिनमें तेल, गैस, उर्वरक और रेलवे क्षेत्र समेत कई क्षेत्र शामिल होंगे। कुल 39 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा। साथ ही सूत्रों के मुताबिक, PM मोदी यहां 6 नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

सीएम नीतीश : प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे

बता दें कि बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का स्वागत करेंगे। PM मोदी के साथ ही CM नीतीश भी गया से औरंगाबाद के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और औरंगाबाद के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद औरंगाबाद से बेगूसराय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। मिली जानकारी के अनुसार, RLJD अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा यहां मंच पर पीएम मोदी के साथ उपस्थित रहेंगे। बेगूसराय से PM मोदी और CM नीतीश कुमार दोनों एक साथ पटना लौटेंगे और पटना एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को नीतीश कुमार विदा करेंगे।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News