Punjab Bus Accident: पंजाब में श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्राले के बीच हुई जोरदार टक्कर, दो महिलाओं की मौत, 20 लोग गंभीर रूप से घायल

Punjab Bus Accident: पंजाब में श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्राले के बीच हुई जोरदार टक्कर, दो महिलाओं की मौत, 20 लोग गंभीर रूप से घायल
Last Updated: 22 मई 2024

पंजाब के लुधियाना जिला के समीप समराला से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। चेहलां गांव में के समीप तड़के श्रद्धालुओं से भरी एक टूरिस्ट बस ने हाईवे के किनारे पर खड़े ट्राले से जाकर टकरा गई। घटना में दो महिलाओं की मौत और 20 लोग घायल हो गए।

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना जिले के समराला के नजदीक चेहलां गांव में बुधवार (२२ मई) सुबह 5:35 बजे एक श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस ने अनियंत्री होकर हाईवे के किनारे  खड़े ट्राले को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दो महिलाओं ने मौके पर तोडा दम

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. Subkuz.com ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और मेडिकल टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को मौजूदा लोगों की मदद से बस से बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बता की यह घटना में दो महलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जिनकी पहचान मध्य प्रदेश के इंदौर जिला की रहने वाली मीनाक्षी देवी (49 वर्ष) और सरोज देवी बाला (52 वर्ष) के रूप में हुई हैं।

केदारनाथ धाम जाने के लिए रवाना हुए थे श्रद्धालु

जानकारी के मुताबिक हादसे के समय बस में सवार इंदौर के रहने वाले ऋषभ कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि बस में सवार सभी लोग इंदौर के रहने वाले हैं। तथा सभी लोग किसान परिवार से संबंध रखते हैं। सभी लोग धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्रा करने के लिए टूरिस्ट बस में सवार होकर घर से निकले थे। केदारनाथ धाम की यात्रा पूरी करने के बाद मंगलवार (२१ मई) की आधी रात को हरिद्वार से अमृतसर के लिए निकले थे।

अनियंत्रित होकर खड़े ट्राले से टकराई बस

अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह तककरीब 5:35 बजे लुधियाना पहुंचे तो चेहलां गांव के पास हाईवे पर खड़े खराब ट्राले को बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद बस में सवार लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. लोग जोर-जोर से  चिल्लाने लग गए। हादसे के तुंरत बाद आसपास के गांवों के लोगों की घटना स्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई। लोगो ने खून से लथपथ श्रद्धालुओं को बस से बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से घायलों को समराला के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद मीनाक्षी देवी और सरोज बाला को मृत घोषित कर दिया।

 

Leave a comment