Rajasthan: अलवर में एक वकील ने की आत्महत्या, पानी की समस्या को लेकर उठाया खौफनाक कदम

Rajasthan: अलवर में एक वकील ने की आत्महत्या, पानी की समस्या को लेकर उठाया खौफनाक कदम
Last Updated: 06 जून 2024

राजस्थान के अलवर में पानी की समस्या से परेशान एक 78 वर्षीय बुजुर्ग वकील ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। वकील को पानी लेने के लिए घर से करीब 400 मीटर दूर जाना पड़ता था। इस वजह से परेशान होकर उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

अलवर न्यूज़: राजस्थान  एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पानी की समस्या से परेशान एक बुजुर्ग वकील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि उन्हें पानी लेने के लिए हर दिन आस-पास के क्षेत्रों  में जाना पड़ता था। इस समस्या को लेकर जल विभाग में शिकायत भी की गई थी, लेकिन इसका समाधान नहीं किया गया। आखिर में बुजुर्ग ने पानी की किल्लत से तंग आकर आत्महत्या कर ली।

क्या था मामला

subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, अलवर जिले के भैरु सिंह चबूतरे निवासी 78 वर्षीय वकील मोहनलाल सैनी बुधवार (5 जून) सुबह 5 बजे उठे। बताया गया कि मोहनलाल ने पड़ोसियों से पूछा कि पानी आया या नहीं। तब उन्होंने कहा अभी तक पानी नहीं आया। इसके बाद सुबह करीब 8.30 बजे मोहनलाल सैनी की बेटी आरती उठी तो, देखा पिता फंदे से लटके हुए थे। उसी समय आरती ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और बताया कि पानी की समस्या के कारण ही पिता ने आत्महत्या की है।

पानी की समस्या बनी मौत का कारण

कोतवाली थाना पुलिस के थानेदार भैरूसिंह ने बताया कि वकील मोहनलाल सैनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मोहनलाल के शव को फंदे से उतारा और इस मामले की पूछताछ में लगी। इस दौरान उनकी बेटी ने आत्महत्या करने का कारण पानी की कमी बताया है। उनका एक बेटा भी है, जो भोपाल में डाक विभाग में कार्यरत है। जानकारी के अनुसार मोहनलाल सैनी अपनी बेटी आरती और पत्नी शशिबाला के साथ रहते थे। उनकी पत्नी काफी समय से बीमार चल रही थी।

कई बार की शिकायत 

बताया जा रहा है कि मोहनलाल एक रिटायर्ड वकील थे। वे 78 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति थे। इस उम्र में हर दिन पानी के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना उनके लिए मुश्किल हो गया था। उन्हें यह टेंशन खाये जा रही थी कि खुद वकील होकर भी वो अपनी समस्या नहीं सुलझा पा रहे थे। इस की शिकायत भी उन्होंने जिला कलेक्टर, जल विभाग अधिकारी को की थी।लेकिन उनकी शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। इस वजह से उन्होंने अपनी जिंदगी ही खत्म करने का फैसला किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज। साथ ही पुलिस टीम ने आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।

Leave a comment