Rajasthan: राजस्थान पुलिस का बड़ा एक्शन, एसआई पेपर लीक मामले का खुलासा, ASP के पति को किया गिरफ्तार

Rajasthan: राजस्थान पुलिस का बड़ा एक्शन, एसआई पेपर लीक मामले का खुलासा, ASP के पति को किया गिरफ्तार
Last Updated: 10 जून 2024

राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन Group (SOG) ने 2021 Sub-Inspector SI भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के पति को गिरफ्तार किया है।

Jaipur News: देशभर में लगातार पेपर लीक के मामले सामने रह हैं। इसी दौरान 2021 में राजस्थान Sub-Inspector SI भर्ती परीक्षा के पेपर लीक का मामला दर्ज हुआ था। वहीं, राजस्थान पुलिस के स्पेशल Opration Group (SOG) ने 2021 Sub-Inspector SI भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के पति को गिरफ्तार किया है।

एसआई पेपर लीक मामला

राजस्थान में हुए 2021 के SI भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले का खुलासा हुआ है। SOG के अतिरिक्त महानिदेशक वीके सिंह ने वहां मौजूद subkuz.com टीम को बताया कि सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों की सुविधा उपलब्ध कराने वाले नेटवर्क के मास्टरमाइंड तुलसाराम कालेर (57) को जयसिंह पुरा इलाके से रविवार (9 जून) को गिरफ्तार किया गया। फ़िलहाल आरोपी कालेर से पूछताछ की जा रही है।

आरोपी की पहचान

मिली जानकरी के अनुसार पेपर लीक मामले में आरोपित तुलसाराम को पुलिस Sub-Inspector की पोस्ट से बर्खास्त किया गया है और 1993 में सेवा से निरस्त होने के बाद से अनेकों ब्लूटूथ-सक्षम उपकरणों के माध्यम से कई कॉम्पिटिशन की परीक्षाओं के पेपर लीक कराने उनमें नकल कराने में सक्रिय रहा है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कालेर 1991 में पुलिस SI (Sub-Inspector) की पोस्ट पर चुना गया था। उसके तहत 1993 में डीडवाना, नागौर में पोस्टिंग के दौरान माफियों आरोपियों से धन लूटने के आरोप में गिरफ्तार कर किया गया और सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

इसके अलावा 1995 में, उसने जोधपुर में 'चाणक्य' नाम से एक कोचिंग सेंटर खोला और 2006 में उसकी अध्यापक नमिता खोखर से शादी हो गई। उसके बाद वह जोधपुर से बीकानेर गया और वहीं रहने लगा। बता दें कि आरोपी की पत्नी खोखर फिलहाल राजस्थान पुलिस मुख्यालय में ASP के पद पर कार्यरत हैं।

Leave a comment