जयपुर: राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने पद से दिया इस्तीफा

जयपुर: राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने पद से दिया इस्तीफा
Last Updated: 15 मार्च 2024

राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत ने अपने विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद सोमवार (27 फरवरी) को पद से इस्तीफा दे दिया। वैभव गहलोत ने अपना पद ऐसे समय छोड़ा है, जब सवाई मान सिंह स्टेडियम को आगामी आईपीएल मैचों की मेजबानी करनी है. तथा शुक्रवार को राजस्थान खेल परिषद ने बकाये का भुगतान करने के कारण सवाई मान सिंह स्टेडियम और आरसीए (राजस्थान क्रिकेट संघ) के कार्यालय को सील कर दिया हैं।

वैभव गहलोत ने Subkuz.com की मीडिया को बताया कि राजस्थान खेल परिषद ने जल्दबाजी में राजस्थान क्रिकेट संघ के कार्यालय को ताला लगा दिया है. बताया की मुझे निशाना बनाकर आरसीए में अविश्वाश का माहौल बना दिया है जो मेरे लिए असहनीय है. वैभव ने बताया कि शायद मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया गया हैं।

आरसीए अध्यक्ष पद से अपनी इच्छा से इस्तीफा दे रहा हूं - वैभव गहलोत

वैभव गहलोत ने Subkuz.com की मीडिया को बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ के किसी भी पदाधिकारी और सदस्य ने मुझसे किसी भी गलत मामले में चर्चा नहीं की और ही किसी मुद्दे पर असहमित व्यक्त की है. अगर ऐसा कोई मुद्दा होता तो मैं पहले ही इस्तीफा दे देता। वैभव ने कहां कि राज्य में आइपीएल मैचों के आयोजन में किसी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो और क्रिकेट को नुकसान ना हो, इसलिए मैं राज्य की क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़ियों को इस स्थिति से बचाने के लिए अपनी इच्छा (स्वेच्छा) से आरसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

धनंजय हो सकते है आरसीए के नए अध्यक्ष

जानकारी के अनुसार वैभव गहलोत के इस्तीफे के बाद आरसीए के नए अध्यक्ष पद को लेकर कवायद तेज हो गई है.बताया कि नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह के पुत्र धनंजय सिंह आरसीए के अध्यक्ष पद की रेश में सबसे आगे है. जानकारी के मुताबिक राज्य खेल परिषद के 45 लाख रुयपे बकाया है. इस रकम को नहीं चुकाने के कारण राज्य खेल परिषद ने आरसीए के कार्यालय, सवाई मान सिंह स्टेडियम और विश्राम गृह पर ताला लगा दिया है. तथा कुछ दिनों से आरसीए के दो पदाधिकारी भी वैभव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में लगे हुए हैं।

 

 

Leave a comment