RJD अध्यक्ष लालू यादव ने 4 सीटों पर उम्मीदवारों के दिए सिंबल, JDU से आए नेता को भी टिकट मिला

RJD अध्यक्ष लालू यादव ने 4 सीटों पर उम्मीदवारों के दिए सिंबल, JDU से आए नेता को भी टिकट मिला
Last Updated: 22 मार्च 2024

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की लिस्ट जारी करते हुए RJD ने 4 सीटें- गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई से उम्मीदवारों का चयन किया है। एक दिन पहले JDU छोड़कर आए हुए नेता अभय सिंह को औरंगाबाद से RJD का उम्मीदवार बनाया गया है।

Bihar News: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) 28 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। बताया जा रहा है कि अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार (21 मार्च) को पहले चरण के 4 सीटों पर उम्मीदवारों के सिंबल दे दिए हैं। उन सीटों के लोकसभा क्षेत्रों- नवादा, गया, जमुई एवं औरंगाबाद के उम्मीदवार RJD से चुनावों में लड़ेंगे।

4 उम्मीदवारों का किया चयन

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण की लिस्ट जारी की है जिनमें सभी 4 सीटों - गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई औरंगाबाद से उम्मीदवारों का ऐलान किया है। पार्टी द्वारा गया लोकसभा सीट से कुमार सर्वजीत, नवादा लोकसभा से विनोद यादव, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा और जमुई लोकसभा से अर्चना रविदास को चुनावीं मैदान में उतारा है। बता दें कि औरंगाबाद लोकसभा सीट के लिए चुने गए उम्मीदवार अभय कुशवाहा, कल ही जेडीयू (JDU) छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए हैं।

अन्य सीटों से उम्मीदवारों के नाम

subkuz.com को मिले सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय जानत दल (RJD) द्वारा 4 सीटों के एलान के बाद अन्य कुछ सीटों के नाम और उम्मीदवारों के नाम भी सामने रहें है। बताया जा रहा है कि मुंगेर से अनीता कुमारी, महराजगंज से रणधीर सिंह, बक्सर से सुधाकर सिंह, सारण से रोहिणी आचार्य, पाटलिपुत्र से  मीसा भारती या रीतलाल यादव को टिकट मिलने की संभावना है।

इनके अलावा, बांका से जेपी यादव, वैशाली से मुन्ना शुक्ला, जहानाबाद से सुरेंद्र, मधुबनी से अली अशरफ फातमी, मोतिहारी से डॉ. राजेश कुमार उर्फ राजेश कुशवाहा, कटिहार से अशफाक करीम, हाजीपुर से शिवचंद्र राम, दरभंगा से ललित यादव, मधेपुरा से शांतनु यादव, झंझारपुर से देवेंद्र प्रसाद यादव आदि अन्य उम्मीदवारों के नामों का एलान हो सकता है।

बिहार में 7 चरणों में चुनाव

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है।  यह चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण कि वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होगी और अंतिम या 7वें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। बिहार राज्य की 40 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 7 चरणों में होंगे। वे सात चरण - 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को करवाए जाएंगे। बताया गया कि वहीं, 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे।

Leave a comment
 

Latest Columbus News