RPSC: लाइब्रेरियन के 300 पदों पर भर्ती, 20 फरवरी से करे आवेदन
RPSC Librarian Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर माध्यमिक शिक्षा विभाग में लाइब्रेरियन ग्रेड II के 300 पदों पर भर्ती के लिए कल (20 फरवरी) से आवेदन किये जा सकते हैं। आवेदनकर्त्ता की 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल से काम होनी चाहिए। कैंडिडेट्स (candidates) का सिलेक्शन लिखित परीक्षा (Written exam) के आधार पर होगा। आवेदन की लास्ट डेट 20 मार्च है।
आयोग सचिव (commission secretary) रामनिवास मेहता ने बताया कि लाइब्रेरियन के 300 पदों के लिए Online अप्लाई 20 फरवरी से 20 मार्च 2024 की रात 12 बजे तक किये जा सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन स्वीकार नहीं की जाएगी।
RPSC Librarian Recruitment 2024 details :-
राजस्थान लाइब्रेरियन ग्रेड II भर्ती 2024 का Notification 300 पदों पर जारी किया गया है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 118 पद, ओबीसी (OBC) के लिए 46 पद, एमबीसी (MBC) के लिए 8 पद, ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए 21 पद, अनुसूचित जाति के लिए 34, अनुसूचित जनजाति के लिए 25 पदों के लिए आवेदन किया जायेगा। गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए कुल 252 पद रखे गए हैं। जबकि अनुसूचित क्षेत्र के लिए 45 पद रखे गए हैं। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 24,अनुसूचित जाति के लिए 2, अनुसूचित जनजाति के लिए 19 पद रखे गए हैं। सहरिया के लिए तीन पद रखे गए हैं।
RPSC Librarian Recruitment 2024 आवेदन शुल्क (Application Fee):-
➤सामान्य वर्ग (UR) / बीसी / अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए : ₹ 600 /-
➤अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC), अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) के अभ्यर्थियों के लिए : ₹400 /-
➤ दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए : ₹ 400 /-
➤सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, उनके लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के समान ही आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है।
RPSC Librarian Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया (selection process) :-
राजस्थान लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड में लिखित एग्जाम शामिल है। नोटिफिकेशन के अनुसार Exam 400 अंकों की होगी और इसमें दो पेपर होंगे। पेपर की समयावधि 2 घंटे की होगी जिसमें प्रत्येक पेपर 200 अंकों का हल करना होगा। एग्जाम पेट्रन में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निर्धारित अंकों में से 1/3 अंक कांटे जायेंगे।
भुगतान Online मोड के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन प्रक्रिया और अधिक जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी।