नोएडा: RTE के तहत छह मार्च तक होगा विद्यार्थियों का दाखिला, अभी तक नहीं मिला आवंटन पत्र
शिक्षा के अधिकार अधिनियम (Right to Education Act - आरटीई) के तहत पहले चरण के छात्रों के दाखिले को लेकर शिक्षा विभाग का लचर तरीके से हजारों छात्रों के प्रवेश प्रक्रिया पर संकट आ गया है. बताया की पहली लाटरी के द्वारा चयनित 2573 छात्रों को छह मार्च (बुधवार) तक निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर दाखिला (Admission) लेना है. लेकिन अभी तक विभाग द्वारा अभिभावकों को आवंटन पत्र नहीं दिया गया हैं।
Subkuz.com की जानकारी के अनुसार विभाग की कार्यशैली पर अभिभावकों सवाल करते हुए कहां कि अब उनके पास बच्चों के दाखिले के लिए सिर्फ दो दिन का ही समय शेष है. आरटीई में प्रवेश को लेकर निजी स्कूलों (प्राइवेट स्कूल) के व्यवहार को देखते हुए यह आभास हो रहा है कि शायद पहले चरण में बहुत सारे छात्रों काे स्कूल में प्रवेश से वंचित होना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार बिसरख ब्लाक के अभिभावक ने Subkuz.com के पत्रकार को बताया कि उनके बेटे यश का नाम आरटीई की पहली सूची में आया है,लेकिन विभाग की तरफ से आवंटन पत्र नहीं दिया गया है. दादरी के निवासी एक अन्य अभिभावक ने कहां कि आरटीई के कैलेंडर के अनुसार स्कूल में दाखिले की आखरी तारीख छह मार्च थी. परन्तु विभाग की लापरवाही के कारण दो दिनों में छात्रों का दाखिला नहीं हो पाएगा और निश्चित तारीख के बाद विद्यालय में प्रवेश नहीं देते हैं।
ब्लाक संसाधन केंद्रों पर भेजे गए पत्र
जानकारी के अनुसार निजी स्कूलों (Private School) में आरटीई (Right to Education Act) के तहत वर्ष 2024 में दाखिले के लिए अभिभावकों (Parents) को बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय (Department of Basic Education) से आवंटन पत्र (Allotment Letter) जारी किया जाता है. जो अभिभावकों को ब्लाक संसाधन केंद्रों से प्राप्त होता है. सोमवार (४ मार्च) को ब्लाक संसाधन केंद्रों पर Allotment Letter भेजे गए है. लेकि अभिभावकों द्वारा उनकी हार्ड कापी निकालने में ही छह मार्च का समय बीत जाएगा।
विभाग की लापरवाही से हजारों सीट रह जाती है खाली
जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा ढील भरतने के कारण हर साल आवंटित की गई सीटों पर भी दाखिला नहीं हो पाता है. स्कूलों की मनमानी और बीएसए (Basic Shiksha Adhikar) कार्यालय की ओर से किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर कई छात्रों को दाखिले से वंचित रहना पड़ता है। पिछले सत्र में करीब 1 हजार 600 से भी अधिक छात्रों को सीट आवंटन होने के बाद भी दाखिला नहीं हो पाया था।
जानकारी के अनुसार अभिभावकों की शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल कुमार पंवार ने बताया कि ब्लाक संसाधन केंद्रों पर आवंटन पत्र सोमवार (४ मार्च) को भेज दिए गए है. इसके साथ ही सभी स्कूलों को भी मेल कर दिया है. आरटीई के तहत आवंटित हुई सभी सीटों पर छात्रों को एडमिशन दिलाया जाएगा।