Russia- Ukraine War: रूस ने हाइपरसोनिक मिसाइलों के जरिए कीव सेना पर किया अटेक, इस हमले में 20 लोगों की मौत और 50 लोग हुए जख्मी

Russia- Ukraine War: रूस ने हाइपरसोनिक मिसाइलों के जरिए कीव सेना पर किया अटेक, इस हमले में 20 लोगों की मौत और 50 लोग हुए जख्मी
Last Updated: 30 नवंबर -0001

रूस और यूक्रेन के बीच पीछले दो साल से लगातार जंग चल रही है। इस युद्ध में दोनों तरफ से अब तक हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है। इस के चलते एकबार फिर रूसी सेना ने यूक्रेनी ठिकानों पर मिसाइल से हमला कर दिया। इस हमले में अबतक 20 लोगों की जान जाने की खबर मिली हैं।

कीव: यूक्रेन की वायु सेना  अधिकारी ने बताया कि रूसी सेना ने सोमवार (8 जुलाई) को यूक्रेनी ठिकानों पर कई बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागीं गई. राजधानी कीव में इन विस्फोटों को महसूस किया गया। इसके साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों से विस्फोट के बाद धुआं उठता देखा गया। यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय ने इस हमले की जानकारी देते हुए बताया कि इस रूसी हमले में 20 लोगों की मौत और लगभग 50 से अधिक लोगों के जख्मी होने की खबर मिली हैं।

वायुसेना के अधिकारी ने Subkuz.com को बातचीत के दौरान बताया कि दिन के उजाले सुबह 7:25 बजे किए गए हमले में किंजल हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया,था जो कि रूस के सबसे घातक हथियारों में से एक है। बता दें किंजल ध्वनि की गति से भी 10 गुना अधिक गति से उड़ता है, जिसके कारण इसे रोकना काफी मुश्किल हो जाता है। न्यूज एजेंसी Subkuz.com की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी मिसाइल हमले ने कीव के बच्चों के अस्पताल को निशाने पर रखा गया था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

मिसाइलों से गिरे मलबे से लगी कई जगह आग

कीव शहर के प्रशासन ने मीडिया को बताया कि कीव के सोलोमिंस्की, द्निप्रोव्स्की और होलोसिव्स्की जिलों में संभवतः मिसाइलों के विस्फोट के बाद मलबा गिर गया था, जिससे कई स्थानों पर आग लग गई और धुआं फेल गया। कीव के कई इलाकों से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा था। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहां कि एंबुलेंस में घायलों को डालकर सोलोमिंस्की जिले में लेकर जा रही है। यूक्रेन के मध्य द्निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र में भी स्थानीय अधिकारियों ने विस्फोटों को लेकर प्रसाशन को अवगत कराया।

 

Leave a comment