उत्तरा प्रदेश: साइबर ठगों ने मोबाईल में एप डाउनलोड कराकर युवक से ठगे 20 लाख रूपये, रहो सावधान

उत्तरा प्रदेश: साइबर ठगों ने मोबाईल में एप डाउनलोड कराकर युवक से ठगे 20 लाख रूपये, रहो सावधान
Last Updated: 27 फरवरी 2024

उत्तरा प्रदेश: साइबर ठगों ने मोबाईल में एप डाउनलोड कराकर युवक से ठगे 20 लाख रूपये, रहो सावधान 

उत्तर प्रदेश की नोएडा में सेक्टर-134 क्लासिक जेपी विशटाउन के रहने वाले अरुण कुमार तिवारी ने ठाणे में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित युवक ने एफआइआर (First Information Report -FIR) में बताया कि 18 फरवरी को फोन के रिचार्ज की जानकारी लेने के लिए गूगल से कस्टमर केयर के नंबर पर संपर्क किया। ठग ने पीड़ित युवक को झांसे में लेकर "अवल टेस्क रिमोट एप" डाउनलोड करा दिया। उसके बाद इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी प्राप्त करके आइएमपीएस (Immediate Payment Service) के द्वारा 20 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए।

कस्टमर केयर का नंबर खोजना पड़ा भारी

Subkuz.com के पत्रकार के अनुसार सेक्टर-134 क्लासिक जेपी विशटाउन के निवासी अरुण कुमार तिवारी ने मामला दर्ज कराया है. पुलिस को पीड़ित युवक ने FIR में बताया कि 18 फरवरी 2024 को फोन का रिचार्ज करना था। रिचार्ज की जानकारी के लिए जिसके लिए गूगल से कस्टमर केयर के नंबर पर संपर्क किया।

बताया कि आरोपी (साइबर एक्सपर्ट) ने पीड़ित युवक (अरुण कुमार तिवारी) को झांसे में लेकर "अवल टेस्क रिमोट एप" डाउनलोड करा दिया। उसके बाद बाद इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी प्राप्त कर आइएमपीएस के माध्यम से 20 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए थे. पीड़ित युवक को मोबाइल पर आए मैसेज से धोखाधड़ी के बारे में पता चला। थाना प्रभारी सरिता मलिक ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

 

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News