Columbus

सौरभ हत्याकांड! मुस्कान और साहिल के मोबाइल बने अहम सबूत, फोरेंसिक जांच जारी

🎧 Listen in Audio
0:00

सौरभ हत्याकांड में आरोपी मुस्कान और साहिल के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच जारी है। पुलिस साक्ष्य जुटा रही है, जबकि परिवार ने जेल में विशेष सुविधाएं मिलने का आरोप लगाया है।

Saurabh-Murder-Case: सौरभ हत्याकांड में आरोपित मुस्कान और साहिल के मोबाइल को अहम सबूत माना जा रहा है। पुलिस ने दोनों के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर हत्या से जुड़ी अहम जानकारियां जुटाई हैं। लोकेशन डाटा से यह स्पष्ट हुआ कि हत्या वाले दिन और रात को दोनों कहां-कहां गए थे। इन तथ्यों को केस डायरी का हिस्सा बनाया गया है। पुलिस ने मोबाइल डाटा रिकवर करने के लिए दोनों के फोन फोरेंसिक लैब निवाड़ी भेजे हैं। स्नैपचैट पर हुई बातचीत को भी सबूतों में शामिल किया जाएगा।

परिवार ने उठाए जेल प्रशासन पर सवाल

सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि जेल में मुस्कान और साहिल को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं। परिजनों की मांग है कि दोनों का स्थानांतरण पूर्वांचल की किसी जेल में किया जाए। शुक्रवार को दोनों की मुलाइजा बैरक की अवधि समाप्त हो रही है, जिसके बाद उन्हें अन्य कैदियों के साथ रखा जाएगा। परिवार का कहना है कि आरोपित बेहद चालाक हैं और नशे की लत का नाटक कर रहे हैं।

प्रेम विवाह से हत्या तक: सौरभ, मुस्कान और साहिल की कहानी

ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने 2016 में इंद्रानगर निवासी सौरभ से प्रेम विवाह किया था। 2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया। इसी दौरान उसकी मुलाकात सहपाठी साहिल से हुई। साहिल की एंट्री के बाद मुस्कान और सौरभ के रिश्ते में दरार आ गई और बात तलाक तक पहुंच गई। सौरभ लंदन चला गया, जबकि मुस्कान और साहिल का रिश्ता गहरा होता चला गया।

ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया शव

सौरभ जब लंदन से लौटा तो मुस्कान और साहिल ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। हत्या के बाद शव को एक ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश किया और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सौरभ के परिवार की मांग – पीहू की कस्टडी मिले

सौरभ के परिवार ने अदालत से पीहू की कस्टडी की मांग की है। उनका कहना है कि वे उसे सौरभ की आखिरी निशानी के रूप में अपने पास रखना चाहते हैं और मुस्कान के परिवार पर भरोसा नहीं कर सकते।

Leave a comment