Tamilnadu News: विपक्ष के नेताओं पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री मोदी, कच्चातिवू और शक्ति वाले टिप्पणियों पर तीखा वार

Tamilnadu News: विपक्ष के नेताओं पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री मोदी, कच्चातिवू और शक्ति वाले टिप्पणियों पर तीखा वार
Last Updated: 11 अप्रैल 2024

लोकसभा 2024 के नजदीक आने पर चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु गए थे. वहां पर एक सभा के दौरान मोदी जी ने विपक्ष के नेताओं पर जमकर हल्ला बोल दिया।

तमिलनाडु: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के लिए तमिलनाडु गए थे. वहां पर पीएम मोदी ने विपक्ष के नेताओं पर जमकर हमला किया. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (१० अप्रेल) को कांग्रेस और उसके सहयोगी तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पार्टी पर कच्चातिवू और शक्ति वाले टिप्पणियों को लेकर चुबने वाली बात कही हैं. पीएम मोदी जी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहां कि कांग्रेस के युवराज कुमार ने शक्ति का अपमान करने करते हुए, उसका विनाश करने की बात कही हैं।

तमिलनाडु में किया सभा को संबोधित

Subkuz.com के पत्रकार ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वेल्लोर शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा किमेरे मन मे वेल्लोर के प्रति सम्मान और विकास करने की श्रद्धा रही है. तमिलनाडू शक्ति की पूजा और आराधना करने वाले लोगों की धरती है. इंडी अलांयस पार्टी वाले नेता हमेशा शक्ति का अपमान और तिरष्कार करते रहते हैं, कांग्रेस के युवराज ने एक भाषण के दौरान शक्ति के विनाश और अपमान करने की बात कही थी

मोदी जी ने कहां कि डीएमके और इंडी गठबंधन वाले लोग राम मंदिर का बहिष्कार करते हैं और महिलाओं का अपमान भी करते हैं. पीएम ने कहां कि डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) ने तमिलनाडू और देश के बच्चों का भविष्य को भी दाव पर लगा दिया है. स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को ड्रग्स का शिकार होने से नहीं बचा पाए. जिस भी व्यक्ति को ड्र्ग्स जुर्म में गिरफ्तार किया गया, उसका डीएमके परिवार से खास रिश्ता है. डीएमके पार्टी की राजनीति 'डिवाइड एंड रूल' पर आधारित' लोगों को आपस में लड़ाते और खोट डालते हैं।

मोदी जी ने कहां कि काशी और तमिल का संगम हो, सौराष्ट्र और तमिल का आपसी संगम हो, मेरी कोशिश रहेगी की तमिल की संस्कृति को लोग जाने और पहचाने साथ ही उसका आदर करें. मैं गुजरात का रहने वाला हूं, एक गुजराती होने के नाते आप सभी को गुजरात आने का भी न्योता देता हूं. तमिल दुनिया की सबसे प्राचीन और सांस्कृतिक भाषा है. डीएमके की सच्चाई ये है कि उन्होंने राम मंदिर की स्थापना होने का विरोध किया था।

Leave a comment