तिरुपति रोडवेज के आठ स्थानों पर ED ने की छापेमारी, 2.12 करोड़ रुपये की नकद राशि की जब्त

तिरुपति रोडवेज के आठ स्थानों पर ED ने की छापेमारी, 2.12 करोड़ रुपये की नकद राशि की जब्त
Last Updated: 18 जनवरी 2024

तिरुपति रोडवेज के आठ स्थानों पर ED ने की छापेमारी, 2.12 करोड़ रुपये की नकद राशि की जब्त

ED ने मंगलवार को हरियाणा, चंडीगढ़ और झारखंड में तिरुपति रोडवेज के आठ स्थानों पर छापेमारी की, जहां उन्होंने 2.12 करोड़ रुपये की नकद राशि जब्त की। ईडी की टीम ने श्री गुरप्रीत सिंह सभरवाल, श्री लखमीर सिंह सभरवाल, प्रदीप गोयल, मोहित गोयल और अन्य की संपत्तियों सहित तिरुपति रोडवेज के स्थानों के संबंध में अवैध खनन की जांच शुरू की है।

ED ने बरामद किये 2 करोड़ रूपए 

पंचकुला के रत्तेवाली गांव में अवैध खनन मामले में ईडी ने हरियाणा, चंडीगढ़ और झारखंड में आठ स्थानों पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान ईडी को लगभग 2.12 करोड़ रुपये नकद और चल, अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए। ईडी ने ऑपरेशन के दौरान नकदी, डिजिटल उपकरण और संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए।

अवैध खनन से सम्बंधित लोगो के खिलाफ दर्ज कराई FIR 

ईडी के सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा पुलिस ने पंचकुला के रत्तेवाली में अवैध खनन से संबंधित एफआईआर दर्ज की थी। इस एफआईआर की जांच करने पर, ईडी ने पाया कि तिरुपति रोडवेज अपनी नजदीकी सीमा से परे रेत और बजरी के अनधिकृत खनन में लगा हुआ था, जिससे हरियाणा सरकार को लगभग 35 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस खुलासे के बाद ईडी ने गुरप्रीत सिंह सभरवाल, लखमीर सिंह सभरवाल, प्रदीप गोयल, मोहित गोयल और तिरूपति रोडवेज से जुड़े अन्य लोगों के पते पर छापेमारी की। ईडी अधिकारियों ने कहा कि आरोपी व्यक्तियों ने अवैध खनन से प्राप्त आय को चल और अचल संपत्ति में निवेश किया था। ईडी फिलहाल मामले से जुड़े कई संपत्तियों से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है और जांच जारी है।

छापेमारी के दौरान इनेलो नेता दिलबाग सिंह को ईडी की टीम ले गई अपने साथ

अवैध खनन मामले में ईडी की टीम पिछले पांच दिनों से इनेलो नेता दिलबाग सिंह के आवास पर तलाशी ले रही थी।  पांचवें दिन (सोमवार, 8 जनवरी) ईडी की टीम दिलबाग सिंह को अपने साथ ले गई. विशेष रूप से, तलाशी के दौरान, ईडी टीम ने दिलबाग सिंह के आवास से लगभग 5 करोड़ रुपये नकद, विदेशी हथियार, कारतूस और विदेश में संपत्ति से संबंधित दस्तावेज जब्त किए। इसके अलावा ईडी की टीम ने सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार समेत कई अन्य खनन कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की। फिलहाल ईडी की टीम इस मामले में इनेलो नेता दिलबाग सिंह से पूछताछ कर रही है।

Leave a comment
 

Latest Columbus News

ट्रेंडिंग News