प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मीडिया अधिकारियो को ब्रांड अम्बेस्डर बताया:कांग्रेस पर जमकर बरसे,कहा-गहलोत सिर्फ घोषणा करते है

प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मीडिया अधिकारियो को ब्रांड अम्बेस्डर बताया:कांग्रेस पर जमकर बरसे,कहा-गहलोत सिर्फ घोषणा करते है
Last Updated: 27 अप्रैल 2023

बुधवार को बीजेपी सोशल मीडिया की एक दिवसीय कार्यशाला जयपुर में हुई। जिसका लक्ष्य राजस्थान विधानसभा चुनाव है। और बीजेपी सोशल मीडिया पर अपने साइबर योद्धाओं के माध्यम से चुनावी जंग लड़ेगी। राजस्थान विधानसभा चुनाव दिसंबर में होने है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी के सोशल मीडिया पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को ब्रांड एम्बेसडर बताते हुए कहा कि वो जनता के बीच केंद्र की मोदी और राज्य की गहलोत सरकार के बीच के फर्क को बताएं।

गहलोत सरकार की पोल खोलते हुए केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई सोशल मीडिया की कार्यशाला बीजेपी के सोशल मीडिया पदाधिकारी, जिला और विधानसभा स्तर पर सोशल मीडिया संयोजक पहुंचे। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप लोग बीजेपी के ब्रांड एम्बेसडर का काम करेंगे। मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार करोगे। साथ ही राज्य की निकम्मी नकारा भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेंगे।

 

गहलोत सिर्फ घोषणाएं करते

सोशल मीडिया संयोजकों से आह्वान करते हुए जोशी ने कहा कि अशोक गहलोत सिर्फ घोषणाएं करते हैं और मोदी सरकार में अंजाम पहुंचाने का काम होता है।  साठसाल के कालखंड में जितने पीएम आवास नहीं बनें, जनधन खाते नहीं खुले, उज्जवला कनेक्शन नहीं मिले, शौचालय नहीं बनें, इन नौ वर्षों में मोदी ने करके दिखाया है। जिस बुनियाद पर कांग्रेस सरकार बनाई सबसे पहले उनको भूलने का काम किया। 

वहीं मोदी ने जो कहा वो करके दिखाया। हमें यह अंतर जनता के बीच पहुंचाना है कि एक व्यक्ति जिसकी कथनी करनी में अंतर नहीं जो कहा वो करके दिखाया।  दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार ने कर्जा माफी, युवाओं को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता युवाओं के हौंसलों को तोड़ा गया, आरपीएससी जैसी पवित्र संस्था में भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया।  लाखों युवाओं को ठगा गया, यह बात जनता के बीच पहुंचाना है। 

 

4 साल बाद याद आए राहत कैंप

आज किस बात की राहत का इंतजार करे जनता, साढ़े चार साल जो सोए रहे, उनको राहत कैम्प याद आ रहे हैं। राजस्थान की जनता ने कांग्रेस सरकार व कांग्रेस पार्टी को हमेशा के लिए राहत देने का विचार कर लिया। 

एक तरफ वो सरकार है जिसने खाते के लिए किसी को बैँक नहीं बुलाया घर पहुंचकर खाते खोले गए उज्जवल शौचालय पीएम आवास का पैसा मनरेगा मजदूरी का पैसा खाते में जाता है किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर यह सरकार है, जिसने लोगों को परेशान कर दिया।

Leave a comment