गुवाहाटी से जयपुर आने वाली स्पाइस जेट फ्लाइट कैंसिल:एयरपोर्ट पर फंसे 288 यात्री, रहने व खाने-पीने की भी व्यवस्था नही

गुवाहाटी से जयपुर आने वाली स्पाइस जेट फ्लाइट कैंसिल:एयरपोर्ट पर फंसे 288 यात्री, रहने व खाने-पीने की भी व्यवस्था नही
Last Updated: 27 अप्रैल 2023

असम के गुवाहाटी से जयपुर आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट गुरुवार अचानक कैंसिल हो गई। इससे जयपुर और दूसरे शहरों के लिए आने वाले 288 यात्री गुवाहाटी एयरपोर्ट पर फंस गए। यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट का समय सुबह 10:40 का था और सभी यात्री एयरपोर्ट पहुंच चुके थे। लेकिन, फ्लाइट के रवाना होने से करीब 40 मिनट पहले यह अन्नोउंस किया गया कि फ्लाइट तकनीकी कारणों से रद्द की जाती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट्स से जयपुर आने वाले यात्री आलोक पारीक अपनी फैमिली के साथ एक निजी काम से असम गए थे। वापसी में आज फ्लाइट थी। पारीक जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी में महासचिव हैं। उन्होंने बताया कि इस फ्लाइट में 288 यात्री जयपुर आ रहे थे, लेकिन अचानक एयरलाइंस ने फ्लाइट को रद्द कर दिया और दूसरी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की। इसमें अधिकांश पैसेंजर टूरिस्ट हैं, जो अपना होटल खाली करके एयरपोर्ट पहुंचे थे।

 

अब उन्हें दोबारा होटल बुक करना पड़ेगा या फिर एयरपोर्ट पर ही पूरा दिन और रात काटनी पड़ेगी। दो पैसेंजर ऐसे हैं, जिनमें से एक के किसी रिलेटिव की जयपुर में डेथ हो गई, जिन्हें दाह संस्कार में शामिल होने के लिए आना था। वहीं, एक महिला पैसेंजर के रिलेटिव के यहां गुरुवार को शादी है, उसमें शामिल होने के लिए पहुंचना था।

फोटो क्रेडिट दैनिक भास्कर

 

यात्रियों से 10-15 हजार रुपए अलग से मांग रहे
पारीक ने बताया कि एयरपोर्ट पर हंगामे के बाद कंपनी के प्रतिनिधियों ने बातचीत की और कनेक्टिंग फ्लाइट की व्यवस्था का विकल्प दिया। लेकिन, इसके लिए उन्होंने 10 से 15 हजार रुपए अलग से मांगे है। इस बात का जब यात्रियों ने विरोध किया तो कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि जो टिकट आपके पास है, उसके लिए यात्रा को कल ही करनी पड़ेगी।

एयरलाइंस ने नहीं की कोई व्यवस्था
फ्लाइट कैंसिल करने के बाद एयरलाइंस की तरफ से यात्रियों के रहने और खाने-पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं की। मजबूरन अब एयरपोर्ट पर ही यात्रियों को महंगी चाय और नाश्ता करके अपना दिन गुजरना पड़ेगा। क्योंकि कई यात्री तो ऐसे हैं, जो असम के दूसरे शहरों से यहां आए हैं।

Leave a comment
 

Latest Columbus News