उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हाल ही में हुए मर्डर केस ने सनसनी फैला दी है। इस मामले में पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। हत्या की वजह प्रेम प्रसंग को बताया जा रहा है।
Crime News: कोरोना काल में शुरू हुई प्रगति और अनुराग की प्रेमकथा का अंजाम इटावा जेल में हुआ। इस प्रेमकथा के बीच में आए प्रगति के पति दिलीप की साजिश रचकर हत्या कर दी गई। मामले में प्रेमी अनुराग और पत्नी प्रगति की गिरफ्तारी के बाद दोनों की प्रेमकहानी का अंत हो गया। यह घटना जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव के गांव नगला दीपा की है। वर्तमान में दिलीप अपनी पत्नी प्रगति के साथ औरैया रोड, दिबियापुर में मकान बनाकर रह रहा था। 19 मार्च को दिलीप काम के सिलसिले में जनपद कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के गांव उर्मदा स्थित सत्यप्रकाश के फार्म हाउस पर गया था।
कोरोना काल में शुरू हुई प्रेम कहानी
प्रगति और अनुराग की प्रेम कहानी की शुरुआत कोरोना काल में हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध उस वक्त गहरे हो गए थे जब दुनिया महामारी से जूझ रही थी। लेकिन इस प्रेम कहानी में एक बाधा थी - प्रगति की शादी। प्रगति की शादी दिलीप नाम के युवक से हो गई थी, जिससे वह अनुराग से मिल नहीं पाती थी।शादी के बाद भी प्रगति और अनुराग का संपर्क बना रहा।
दिलीप के चलते प्रेमी युगल की मुलाकातें मुश्किल हो गईं। इस दौरान, दोनों ने दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची। हत्या की योजना अनुराग ने बनाई और अपने एक साथी रामजी नागर से सुपारी किलर के तौर पर मुलाकात की। दो लाख रुपये की सुपारी में एक लाख रुपये एडवांस दिए गए।
दिनदहाड़े की गई हत्या
19 मार्च को दिलीप, जो कि हाइड्रा चालक था, काम के बाद घर लौट रहा था। रास्ते में तीन लोगों ने उसे रोका और धारदार हथियार से हमला कर दिया। बाद में दिलीप के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दिलीप को अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दिलीप को तीन युवकों के साथ जाते देखा गया। इसके बाद पुलिस ने 24 मार्च को हरपुरा मोड़ से रामजी नागर और अनुराग को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अनुराग ने हत्या की साजिश और प्रगति के साथ प्रेम संबंध का खुलासा किया।
जेल में खत्म हुई प्रेम कहानी
प्रगति को मैनपुरी से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे इटावा जेल भेज दिया गया। अनुराग भी अब जेल में है। प्रेम कहानी जो कोरोना काल में शुरू हुई थी, अब जेल की सलाखों के पीछे खत्म हो चुकी है। रामजी नागर का इतिहास भी आपराधिक रहा है। लूट और चोरी के कई मामलों में उसका नाम पहले भी सामने आ चुका है। हाल ही में वह जमानत पर रिहा हुआ था, लेकिन एक बार फिर कानून की गिरफ्त में आ गया।