राजस्थान में टोंक जिले में स्थित गांव बीजवाड़ा में एक शादी समारोह में फूड पॉइजिंग की वजह से 150 लोग बीमार हो गए। उन सभी को इलाज के दौरान केकड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । फ़िलहाल दो लोगों की हालत गंभीर है।
Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले से एक फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। इसमें टोंक जिले के गांव बीजवाड़ा में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद फूड पॉइजिंग की वजह से 150 लोग बीमार हो गए। जिसके बाद सभी बीमार लोगों को केकड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि, इलाज के दौरान कुछ लोगों के स्वास्थ्य में सुधार के बाद वापस घर भेज दिया गया है।
150 लोग फूड पॉइजिंग का शिकार
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना टोंक जिले के बीजवाड़ गांव में घटित हुई है। जहां गुरुवार, 30 मई को शादी में एक बारात आई थी। वहीं, बारात के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों लोगों ने शामिल होकर भोजन किया। भोजन करने के बाद लोगों को पेट में दर्द और उल्टी होने लगी। उसी समय सभी को इलाज के लिए केकड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 150 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं।
मिठाई में आ रही थी बदबू
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शादी में बनाए गए भोजन सामग्री की जांच की। वहीं, पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान भोजन बनाने के लिए उपयोग में लाए गए मावे में खटाई की बदबू पाई गई, जो पूरी तरह खराब था। इलाके के थानाधिकारी के अनुसार इस मिठाई को खाने की वजह से ही 150 से अधिक लोगों की तबियत बिगड़ी है।
इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया
बता दें कि इस मामले को लेकर केकड़ी जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन जांगिड़ ने बताया कि बारात में भोजन करने के बाद फूड पॉइजिंग की वजह से कुछ लोगों को उल्टी दस्त की समस्या शुरू हो गई। तभी उन सभी के इलाज के लिए गांव में प्राथमिक उपचार कराया गया, लेकिन जब देखा गया कि काफी लोगों को यह समस्या हो रही है। तो उनको केकड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फूड पॉइजनिंग की वजह से अभी भी कई लोगों का इलाज इस अस्पताल में चल रहा है।