उत्तर प्रदेश में भयानक और दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। चित्रकूट में एक डंपर और ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में पांच की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
चित्रकूट: झांसी और मीरजापुर के बीच गुजरने वाले हाईवे पर मंगलवार (२ अप्रेल) की सुबह लगभग साढ़े चार-पांच बजे तेज रफ्तार के कारण दो वाहनों के भीषण टक्कर देखने को मिली। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार को ओवरटेक कर रहे आटो को सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। आटो में चालक सहित नौ सवारी मौजूद थी. जिनमे से तीन यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और अन्य दो व्यक्तियों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
Subkuz.com के पत्रकार को मौका वारदात पर मौजूद लोगों ने बताया कि डंपर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मर दी. उस समय ऑटो में ड्राइवर सहित नौ सवारियां मौजूद थी. हादसे में जख्मी हुए तीन व्यक्तियों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए किसी भी व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद डंपर चालक मौका वारदात से रफूचक्कर हो गया।
ओवरटेक करने के कारण हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक सड़क हादसा कर्वी कोतवाली क्षेत्र के अमानपुर गांव के समीप हुआ है। बताया गया हैं कि चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन से यात्रियों को आटो में बैठाकर रामघाट छोड़ने जा रहा था, जिसमें कुल नौ लोग सवारी मौजूद थी। अमानपुर पहूंचने के बाद आटो चालक आगे जा रहे एक वाहन को ओवरटेक करना चाहता था। उसी समय भरतकूप की ओर से आ रहे एक डंपर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।
कर्वी कोतवाली प्रभारी उपेंद्र कुमार प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि हादसे के बाद डंपर को मौका वारदात पर छोड़कर चालक वहां से रफूचक्कर हो गया। सभी घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है और पांचों मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा हैं।