UP Election Result 2024: यूपी में समाजवादी पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, कहां - यूपी में इंडी गठबंधन की...

UP Election Result 2024: यूपी में समाजवादी पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, कहां - यूपी में इंडी गठबंधन की...
Last Updated: 05 जून 2024

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया गठबंधन ने कुल 80 सीटों में से 43 सीटें अपने नाम कर ली है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव परिणाम आने के अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहां - प्रिय उत्तर प्रदेश के समझदार, बुद्धिमान और शिक्षित मतदाताओं इंडिया गठबंधन की जीत आप सभी जन-प्रिय की जीत हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की अगुवाई में इंडिया गठबंधन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की हैं। इंडिया गठबंधन ने कुल 80 में से 43 सीटें जीत कर दिखाई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव परिणाम आने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहां कि प्रिय उत्तर प्रदेश के समझदार मतदाताओं उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की नहीं यह आप जन-प्रिय लोगों की जीत हैं।

जीत के बाद अखिलेश ने क्या कहां?

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहां कि प्रिय उत्तर प्रदेश के समझदार और बुद्धिमान मतदाताओं उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की जीत आप सब जन-प्रिय लोगों की जीत हैं. उन्होंने कहां 'यह उस उस दलित-बहुजन समाज के भरोसे की जीत है, जिसने अपने पिछड़े, अल्पसंख्यक, आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े सभी उपेक्षित, शोषित, उत्पीड़ित समाज के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर संविधान को बचाने के लिए बहुत संघर्ष किया है और उसमे जीत भी हासिल की हैं।'

अखिलेश यादव ने लिखा कि यह पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक-आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े के उस मजबूत गठजोड़ की विजय है, जिसे हर समाज और वर्ग के अच्छे, समझदार लोगों ने अपने सहयोग और समर्थन से मजबूत बनाया हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसे इंडिया गठबंधन और पीडीए की रणनीति की जीत के लिए मतदाताओं का तह दिल से आभार व्यक्त किया। राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड से जबकि अखिलेश यादव ने कन्नौज से शानदार जीत हासिल की हैं।

यूपी में सात केंद्रीय मंत्रियों की हुई पराजय

Subkuz.com ने बताया कि केंद्र सरकार के सात मंत्री को इस बार के चुनाव परिणाम में हार का मुंह देखना पड़ा हैं, जिनमें स्मृति इरानी जैसी बड़ी हस्ती भी शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अपने 47 सांसदों को फिर से टिकट देकर मैदान में उतारा था, इनमें से 26 उम्मीदवार चुनाव हार गए हैं। प्रदेश में मतगणना की शुरुआत होने के दो घंटे के भीतर ही यह साफ हो गया था कि सपा-कांग्रेस का गठबंधन भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहा है। मोदी सरकार के मंत्रियों में महिला एवं बाल विकास एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति इरानी, गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी, भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय, एमएसएमई राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा, आवास एवं शहरी राज्यमंत्री कौशल किशोर, फतेहपुर से ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और  पशुपालन डेयरी मत्स्य पालन राज्यमंत्री डा. संजीव कुमार बालियान अपने विपक्षी उम्मीदवार से परास्त हो गए।

Leave a comment