Uttarakhand Update: केदारनाथ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी गाडी नदी में गिरी, 1 की मौत अन्य गंभीर अवस्था में

Uttarakhand Update: केदारनाथ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी गाडी नदी में गिरी, 1 की मौत अन्य गंभीर अवस्था में
Last Updated: 26 सितंबर 2024

 

केदारनाथ यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों से भरी एक बोलेरो वाहन गौरीकुंड के निकट दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें एक तीर्थयात्री की जान चली गई और 12 अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब चालक ने वाहन को ढलान पर खड़ा करने के बाद पहियों के आगे पत्थर लगाने के लिए वाहन से बाहर निकला था।

Uttarakhand: बाबा केदार के दर्शन के लिए जा रहे उत्तर प्रदेश और बंगाल के तीर्थ यात्रियों से भरा एक ओवरलोड बोलेरो वाहन गौरीकुंड के पास 70 मीटर गहरी खाई में लुढ़ककर मंदाकिनी नदी में गिर गया।

इस हादसे में कोलकाता के एक तीर्थ यात्री की मृत्यु हो गई, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। इनमें से पांच गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य का उपचार जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, चालक ने वाहन को ढलान पर खड़ा करने के बाद पहियों के आगे पत्थर लगाने के लिए उतरते ही यह हादसा हुआ। उस समय नौ सीटर वाहन में एक मासूम और एक किशोर समेत कुल 13 लोग सवार थे।

हाईवे का पुनर्निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ

पुलिस के अनुसार, केदारनाथ धाम जाने के लिए सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच पांच किलोमीटर की दूरी पर शटल सेवा उपलब्ध है। इसके बाद गौरीकुंड से 16 किलोमीटर का पैदल मार्ग है। 31 जुलाई को आई आपदा में सोनप्रयाग के निकट ध्वस्त हुए हाईवे का पुनर्निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है, इसलिए शटल सेवा सोनप्रयाग से लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे मुनकटिया से संचालित की जा रही है।

केदारनाथ यात्रा पर निकले थे श्रद्धालु

बुधवार सुबह करीब 10 बजे उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के 13 तीर्थ यात्रियों का एक समूह केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाने के लिए एक बोलेरो में सवार हुआ। उन्हें गौरीकुंड से लगभग आधा किमी पहले एक स्टापेज पर उतारना था। जिस स्थान पर चालक ने वाहन को रोका, वह ढलान वाला था, जो खाई की तरफ जाता है।

चालक ने जब वाहन को रोका, तो उसे पहियों के आगे पत्थर लगाने के लिए उतरना पड़ा, लेकिन जैसे ही वह नीचे उतरा, वाहन अचानक पीछे की तरफ लुढ़कने लगा और खाई में गिर गया। इस घटना की सूचना मिलते ही गौरीकुंड और सोनप्रयाग से पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी दी कि सभी यात्रियों को खाई से सुरक्षित निकालकर निजी वाहनों के माध्यम से सोनप्रयाग के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने 68 वर्षीय सुनील कुमार दास, निवासी 9-4- फकीर चंद पाठक लेन, बाली, जिला हावड़ा, बंगाल को मृत घोषित कर दिया।

पांच गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हेली सेवा से एम्स ऋषिकेश भेजा गया, जबकि दो घायलों को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया गया। पांच अन्य हल्की चोटों के चलते डिस्चार्ज कर दिए गए। चालक राजेश कुमार सुरक्षित है और वह मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है।

घायल यक्तियों की सूचि

वाहन में सवार अयोध्या के निवासी पिंकी (35), आर्यन (1) और महेश (35), सरिता (25) और बंगाल के कोलकाता की निवासी विदिशा (22), पी. भोमि (29), मंजू दास (68), दीप पवन (15), सोमिस्ता दास (40), सैमोली (58), मालोनिका दास (58), और सोनिमा दास (40) घायल हो गए हैं।

 

 

Leave a comment