बिहार: वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से PM मोदी ने सीयूएसबी के चार स्कूलों का किया श्री गणेश,100 करोड़ को दिया अनुदान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार (20 फरवरी) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के चार स्कूल भवनों की आधारशिला रखी है. मोदी जी के लाइव प्रसारण (लाइव वेबकास्टिंग) की व्यवस्था आर्यभट्ट भवन, चाणक्य भवन, सेंट्रल लाइब्रेरी और हास्टल के कंप्यूटर प्रयोगशाला भवन में की गई थी. इस दोरान औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार, कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ तथा अन्य अधिकारी शामिल थे।
Subkuz.com के पत्रकार से बात करते हुए सांसद सुशील कुमार सिंह ने बताया कि क्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आने वाले समय में यह विश्वविद्यालय देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय की श्रेणी में गिना जाएगा।
स्कूलों का होगा निर्माण कार्य
Subkuz.com की मीडिया को कुलपति ने बताया कि सीयूएसबी के चार भवनों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से लगभग 100 करोड़ रुपये आवंटित हुए है. चार स्कूल के भवनों का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। बजट में स्कूल आफ ला एंड गवर्नेंस के लिए 27.17 करोड़ रुपये, स्कूल आफ फिजिकल एंड केमिकल साइंसेज के लिए 29.39 करोड़ रुपये, स्कूल आफ बिजनेस स्टडीज एंड मैनेजमेंट के लिए 23.67 करोड़ रुपये और स्कूल आफ हेल्थ साइंसेज के लिए 19.75 करोड़ रुपये का अनुदान मिला हैं।
जानकारी के अनुसार सीयूएसबी को वित्तीय वर्ष 2023-24 से वर्ष 2025-26 तक का अनुदान दिया गया है. भवनों के निर्माण के लिए सीयूएसबी और सीपीडब्ल्यूडी के बीच एमओयू (Memorandum of understanding) पर हस्ताक्षर हो चुका है. बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय में स्कूल आफ अर्थ, बायोलाजिकल एंड एनवायर्नमेंटल साइंसेज-बिल्डिंग (आर्यभट्ट भवन), स्कूल आफ सोशल साइंसेज एंड पालिसी- बिल्डिंग (चाणक्य भवन) और स्कूल आफ एजुकेशन (मालवीय भवन) ये तीन स्कूल संचालित हैं।