एलजी सक्सेना ने दिल्ली CM Kejriwal को लिखी चिट्ठी, 'CAG की 5 रिपोर्ट्स दिल्ली विधानसभा में पेश नहीं करने पर जताई चिंता,
New Delhi: दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना (LG Vinai Kumar Saxena) ने CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal: Chief Minister of Delhi) को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार के वित्त से संबंधित नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की 5 रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा में पेश करने को कहा है। एलजी सक्सेना ने लिखा कि मेरे सचिवालय को CAG ऑफिस से 5 रिपोर्ट हासिल हुई है जिसे केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा सहमति दी गई है। पत्र में LG सक्सेना ने अधिक विलम्ब होने पर चिंता जाहिर की और उन्होंने वित्त मंत्री से इसी बजट सत्र में पेश करने की सलाह दी है।
5 रिपोर्ट के लिए जीएनसीटीडी एक्ट
दरअसल, यह रिपोर्ट अगस्त 2023 से लंबित की जा रही है। जिसमें 2021-22 के वित्त और विनिमय खातों, ऑडिट प्रमाणपत्रों के साथ रिपोर्ट तैयार थी। LG सक्सेना ने लिखा कि जीएनसीटीडी एक्ट:1991 की धारा 48 के तहत मेंशन संवैधानिक जरूरत पर जोर डाला है। इसमें नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) दिल्ली के खाते की जांच के लिए आदेश देती है और वह इस रिपोर्ट को LG के पास भेजता है ताकि वह इसे विधानसभा में पेश करा सके।
रिपोर्ट में दर्ज मामले
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए LG सक्सेना ने भारतीय संविधान के Artical 151 का हवाला दिया। यह LG को CAG रिपोर्ट विधानमंडल में पेश करने को बाध्य करता है। बताया गया कि ये रिपोर्ट महत्वपूर्ण राज्य के वित्त मामलों से सम्बंधित हैं। इसमें राज्य क्षेत्र के वित्तीय खाते का ऑडिट, साधनों के वायु प्रदूषण शमन उपायों की दक्षता और उनसे संबंधित प्रभाव, बच्चों की देखभाल और सुरक्षा सम्मिलित है।
विधानसभा में पेश करने का किया आग्रह
उप-राज्यपाल ने विधानसभा के जारी बजट सत्र के दौरान लंबित रिपोर्ट्स पर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने दिल्ली सीएम केजरीवाल से वित्त मंत्री को इन सभी महत्वपूर्ण रिपोर्ट्स की प्रक्रिया में फुर्ती लाने पर उन्हें बजट सत्र में विधानसभा में पेश करने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा इस कदम से सुशासन को बढ़ावा मिलेगा।