MP के रतलाम से बेहद सनसनीखेज का मामला आया सामने, स्कूल की बच्ची के साथ योन शोषण, चौकीदार के बेटे पर आरोप

MP के रतलाम से बेहद सनसनीखेज का मामला आया सामने, स्कूल की बच्ची के साथ योन शोषण, चौकीदार के बेटे पर आरोप
Last Updated: 3 घंटा पहले

मध्य प्रदेश के रतलाम में एक निजी विद्यालय में एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक 16 वर्षीय छात्र को हिरासत में लिया है। अधिकारियों के अनुसार, ये घटना तब उजागर हुई जब बच्ची ने अपनी मां को उस लड़के द्वारा 'खराब स्पर्श' के बारे में बताया।

Ratlam: रतलाम में एक निजी स्कूल में पांच वर्षीय बच्ची के साथ कथित रूप से यौन उत्पीड़न का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में पुलिस ने एक 16 वर्षीय आरोपी छात्र को हिरासत में लिया है। यह घटना तब सामने आई जब बच्ची ने अपनी मां को बताया कि एक लड़के ने उसे बुरा स्पर्श किया। इसके बाद बच्ची की मां ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

चौकीदार का पुत्र है आरोपी छात्र

आरोपी एक निजी विद्यालय के चौकीदार का बेटा है, जहां पीड़िता यूकेजी (अपर किंडरगार्टन) की छात्रा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने बताया कि यह घटना कथित तौर पर स्कूल की तीसरी मंजिल पर चौकीदार के कमरे में हुई, और 27 सितंबर की रात को बच्ची ने अपनी मां को इसके बारे में बताया। अधिकारियों के अनुसार, स्कूल में सीसीटीवी कैमरे केवल भूतल पर लगे हुए हैं, जबकि ऊपरी मंजिलों पर कैमरे नहीं हैं।

मां की शिकायत के बाद आरोपी हिरासत में

पुलिस के अनुसार, आरोपी एक अन्य शाखा में 10वीं कक्षा का छात्र है, जो उसी स्कूल का हिस्सा है। लड़की की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी, जो यूकेजी की छात्रा है, का स्कूल में यौन उत्पीड़न किया गया था। पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि लड़के के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 65-ii (जो भी बारह वर्ष से कम उम्र की महिला के साथ बलात्कार करता है) और 75 (शारीरिक संपर्क और अवांछित एवं स्पष्ट यौन प्रस्ताव) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है, साथ ही यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई है।

जीतू पटवारी ने व्यक्त किया दुख

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा सरकार पर बेटियों की सुरक्षा में असफल रहने का आरोप लगाया है। रविवार को एक्स पर उन्होंने कहा, "रतलाम में 5 साल की बच्ची के साथ हुई दुखद घटना ने मुझे गहरी चिंता में डाल दिया है।

मध्य प्रदेश में हमारी बेटियों के साथ ऐसी घटनाएं प्रतिदिन हो रही हैं। यह देखकर मैं बहुत दुखी हूं।" उन्होंने आगे कहा, "सिर्फ सोशल मीडिया पर सरकार से मदद की अपील करने से बेटियों को न्याय नहीं मिल सकता। अब कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को सड़कों पर लाकर लड़ेगी।"

Leave a comment