WTC हार के बाद राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की कप्तानी सवालो के घेरे में:क्या भारतीय टीम को विदेशी कोच की जरूरत पड़ेगी

WTC हार के बाद राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की कप्तानी सवालो के घेरे में:क्या भारतीय टीम को विदेशी कोच की जरूरत पड़ेगी
Last Updated: 13 जून 2023

भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC ) में ऑस्ट्रेलिया के हाथो करारी हार मिलने के बाद से टीम इंडिया के सिलेक्टर्स और टीम के कप्तान रोहित शर्मा सवालो के घेरे में है. टीम के प्रदर्शन से नाखुश मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी कहा जब आपके पास आर. आश्विन जैसा दुनिया का बेस्ट बॉलर है तो आपने उनको खिलाया क्यों नहीं, वही रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे है. उनकी कप्तानी मे भारतीय टीम एशिया कप से बाहर हो गई. T20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकटो से हार गई थी. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC ) में भी हार गई. जिससे पूर्व खिलाडी उनके ऊपर तंज कस रहे है. इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी में हम ( WTC ) के फाइनल में पहुंचे थे, तब हम न्यूज़ीलैंड से हार गए थे, इस मामले को देशी कोच के लिहाज से भी देख रहे है, क्योंकि 2015 से भारतीय टीम के कोच भारतीय ही है, और उनकी अगवाई में टीम ने एक भी आईसीसी टॉफी नहीं जीती है, क्या भारतीय टीम को विदेशी कोच की जरूरत पड़ेगी, ये बात इसलिए भी जरुरी है क्योंकि भारत ने तीनो आईसीसी ट्रॉफी विदेशी कोच के रहते जीती है. 

रही बात आईसीसी ट्रॉफी की तो चार महीने बाद भारत खुद वनडे वर्ल्डकप की मेजबानी करेगा और रोहित शर्मा के लिए वो एक परीक्षा होगी, अगर भारत वो वर्ल्डकप जीतती है तो रोहित शर्मा आगे भी टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, वरना वे कप्तानी से हटाये जा सकते है, और उनकी जगह टीम के युवा खिलाडी को कप्तानी दी जा सकती सकती है.

Leave a comment