उत्तराखंड: मतदान से पहले उत्तराखंड में अंतर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा सील, तीन दिनों के लिए बॉर्डर सील करने के आदेश

उत्तराखंड: मतदान से पहले उत्तराखंड में अंतर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा सील, तीन दिनों के लिए बॉर्डर सील करने के आदेश
Last Updated: 16 अप्रैल 2024

उत्तराखंड में भारत-नेपाल की सीमा तीन दिन यानि 72 घंटे के लिए बंद रखी जाएगी। आज 16 अप्रैल की शाम से लेकर 19 अप्रैल, 2024 की शाम तक बॉर्डर सील रहेगी।

India-Nepal Border Seal: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर देश में जोरो से तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान उत्तराखंड में पहले चरण में वोटिंग के लिए 19 अप्रैल को मतदान होने है। चुनावों में शांतिपूर्वक मतदान को लेकर उत्तराखंड में नेपाल सीमा से सटे टनकपुर और बनबसा की भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सिमा 3 दिन यानि 72 घंटे सील रहेगी। आपातकाल की स्थिति में SSB कमांडेंट और ARO के प्राधिकार पत्र निर्गत होने पर ही साधनों की आवाजाही होगी।

तीन दिन के लिए भारत-नेपाल सीमा सील

subkuz.com मिडिया को मिली जानकारी के अनुसार, चुनावों के चलते उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान होने हैं। इसके दौरान 16 अप्रैल की शाम 5 बजे से 19 अप्रैल 2024 की शाम 5 बजे तक भारत-नेपाल बॉर्डर सील रहेगा। इसके अलावा बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा के भी प्रबंध किए गए हैं। आपातकालीन अवधि में जैसे मेडिकल इमरजेंसी और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए SSB कमांडेंट और ARO के प्राधिकार पत्र (पास) परमिशन पर ही आवाजाही होगी। 

चुनावों में कड़ी सुरक्षा के प्रबंध

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के चलते आज मंगलवार शाम से अगले 72 घंटे तक भारत-नेपाल बॉर्डर सील रखने का फैसला लिया गया। ताकि चुनाव शांतिपूर्वक हो सकें। इसके मद्देनजर सभी सीमाओं को अगले 72 घंटो के लिए सील कर दिया गया। उत्तराखंड की नेपाल से सटी सभी सीमाओं पर SSB के जवानों को तैनात किया गया है। उसके अलावा किसी को तीन दिनों तक भारत में आने की इजाजत नहीं होगी। बता दें कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया गया है।

Leave a comment
 

Latest Columbus News