UP Forest in Fire: उत्तराखंड के बाद उत्तर प्रदेश के जंगलों में लगी भयंकर आग, 35 बीघा क्षेत्र में पेड़-पौधे जलकर हुए राख, पढ़ें पूरी खबर

UP Forest in Fire: उत्तराखंड के बाद उत्तर प्रदेश के जंगलों में लगी भयंकर आग, 35 बीघा क्षेत्र में पेड़-पौधे जलकर हुए राख, पढ़ें पूरी खबर
Last Updated: 29 मई 2024

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के निनावली रोड पर स्थित आरटीआई कॉलेज के पीछे  की ओर स्थित जंगल में अज्ञात कारणों के चलते अचानक से भयंकर आग लग गई। स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग बुझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन आग काफी तेजी से सुलग रही थी।

रामपुरा: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के निनावली रोड पर स्थित आरटीआई कॉलेज के पीछे जंगल में अज्ञात कारणों के चलते अचानक से भयंकर आग लग गई। इस घटना में 35 बीघा क्षेत्र में पेड़-पौधे पूरी तरह जल कर राख हो गए। सुचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग बुझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन आग काफी तेजी से सुलगते हुए आगे बढ़ रही थी।

35 बीघा में पेड़-पौधे जले

अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि आरटीआइ कालेज व गल्ला मंडी के पीछे जंगल में मंगलवार (28 मई) को दोपहर तीन-चार बजे के बीच अचानक से भयंकर आग लग गई। जंगल में आग की लपटों और धुएं को उठता देख चरवाहों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद  पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे। बताया कि दमकल विभाग की तीन गाड़ियां आग बुझाने में शाम तक जुटी रहीं। लेकिन आग इतनी ज्यादा भयंकर थी की 35 बीघा क्षेत्र में फैले पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए।

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी अर्जुन लाल सिंह व दमकल के विभाग के अधिकारी घटना स्थल का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। अग्निशमन अधिकारी एम प्रताप वाजपेयी ने मीडिया को बताया कि ग्राम चमारी के वन क्षेत्र में अचानक से भयंकर आग लगने की सूचना पर विभाग की टीम दमकल वाहन लेकर तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है. बताया आग तेज गर्मी के कारण लगने की संभावना हैं या फिर किसी व्यक्ति ने जान बूझकर लगाई हैं। 

Leave a comment
 

Latest News