Ambassador रविश कुमार जी के फेयरवेल का आयोजन, याद किया गया पुरे कार्यकाल का फ्लैशबैक, दिखी ख़ुशी के साथ भावुकता भी
शनिवार 20 दिसम्बर को हेलसिंकी के एक होटल में फ्रेंड्स ऑफ़ इंडिया Friends of India (FOIF) द्वारा Ambassador रविश कुमार जी के लिए फेयरवेल का आयोजन किया गया। फ्रेंड्स ऑफ़ इंडिया 17 भारतीय समुदायों का समूह है, जिसने भारतीय दूतावास के साथ मिलकर Ambassador श्री रविश कुमार जी के नेतृत्व में बहोत काम किया है। उसी के परिणाम स्वरुप आज फ़िनलैंड में भारतीयों की कम आबादी होने के बावजूद दिवाली दशहरा तो छोड़िये छठ, पोंगल, लोहड़ी, सभी त्यौहार मनाये जाने लगे हैं। निश्चित रूप से इसमें हमारे Ambassador श्री रविश कुमार जी का बहोत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इंडिया डे के आयोजन पर जुटी हजारों की भीड़ इस बात का पक्का सबुत है की फ़िनलैंड में भारतीय समुदाय काफी एक्टिव है और Ambassador श्री रविश कुमार जी के नेतृत्व में मिलजुलकर फ़िनलैंड में देसी समुदाय के भविष्य को और मजबूत बनाने में अग्रसर रहा है।
subkuz.com ने Ambassador श्री रविश कुमार जी से भी बात की, श्री कुमार ने कहा की जो प्रगति भारतीय समुदाय ने की है, वो आगे जारी रहे, सभी समुदाय एकजुट होकर भारत का मान सम्मान बढ़ाएं, एक दूसरे का सहयोग करते हुए आगे बढ़े यही मेरा सन्देश भी है और मेरी कामना भी। श्री कुमार ने इस आयोजन के लिए फ्रेंड्स ऑफ़ इंडिया Friends of India (FOIF) और शामिल सभी समुदाय के लोगों का धन्यवाद किया।
फ्रेंड्स ऑफ़ इंडिया के प्रेजिडेंट वैशाली दोषी Friends of India (FOIF) ने क्या कहा
फ्रेंड्स ऑफ़ इंडिया के प्रेजिडेंट वैशाली दोषी ने कहा की भारत के अलग अलग समाज के सामाजिक संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करने के नाते मैं Ambassador श्री रविश कुमार जी का उनके अटूट सहयोग के लिए तहेदिल से धन्यवाद करती हूँ। Ambassador श्री रविश कुमार जी के सहयोग और उनके अनमोल योग्यदान का ही ये असर है की पहली बार विभिन्न भारतीय समुदाय के संस्थाओं ने साथ मिलकर पुरे आत्मविश्वाश के साथ काम किया और आज हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
Ambassador श्री रविश कुमार जी ने जो आत्मविश्वाश हम सब में भरा है वो बहोत ही अनमोल है, इससे पहले किसी भी Ambassador के साथ पुरे भारतीय समाज का इस तरह से अपनापन वाला रिश्ता नहीं बना था। आज जब Ambassador जी के जाने की घोसना हो चुकी है, मेरी आँखे नम है, दिल कन्फ्यूज है और मैं खुद कुछ पता नहीं, पर बस आखिरी में इतना कहना चाहती हूँ की, Ambassador श्री रविश कुमार जी ने जो आत्मविश्वाश हम सब में भरा है, उन्हें आदर्श मानते हुए हम उसके साथ आगे बढ़ेंगे। श्री कुमार का फ़िनलैंड में अपने कार्यकाल के दौरान भारतीय समाज को जोड़ने, उनमें आत्मविश्वाश भरने और पूरी तरह से सहयोग करने के लिए हम सब उनके ऋणी रहेंगे।
सांस्कृतिक सहायक ( Cultural Assistant ) मिनी शर्मा
इस अवसर पर भारतीय दूतावास की सांस्कृतिक सहायक ( Cultural Assistant ) मिनी शर्मा जी ने भी subkuz.com के साथ अपने विचार साझा किये, उन्होंने कहा की, मुझे फिनलैंड में Ambassador श्री रविश कुमार जी के कार्यकाल का हिस्सा होने पर हमेशा गर्व रहेगा, उन्होंने प्रवासी भारतीयों को सभी समुदायों को, एक साथ लाकर, हमारे समुदायों में आत्मविश्वास और एकता का माहौल बनाकर, एक शक्तिशाली संदेश दिया है। वह एक अद्भुत बॉस और एक अद्भुत नेता रहे हैं और ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है की, मुझे उनके जैसा उत्कृष्ट बॉस मिला।
मैंने सर से जो कुछ सीखा है, उसे अपनाना और भविष्य में लागू करना जारी रखूंगी। उनके द्वारा किये गए सभी प्रयासों के लिए उनका तहेदिल से धन्यवाद करती हूँ, और उन्हें शुभकामनाएँ देती हूँ।
पंजाब कल्चरल सोसाइटी ( PCS ) के प्रेजिडेंट हुए भावुक
फेयरवेल में सभी भारतीय सामाजिक एसोसियन के लगभग 60 मेंबर शामिल हुए। subkuz.com ने, पंजाब कल्चरल सोसाइटी ( PCS ) के प्रेजिडेंट श्री अमरदीप सिंह बस्सी जी से भी बात की उन्होंने कहा, की पंजाब कल्चरल सोसाइटी ( PCS ) आज इस अवसर पर बहोत ही भावुक है, श्री रविश कुमार जी ने सभी आयोजनों में मुख्य अतिथि के तौर पर निमंत्रण स्वीकार किया। जब श्री कुमार ने फ़िनलैंड में राजदूत का कार्यभार संभाला, उसके बाद आरंभिक पहचान के बाद से आज तक में समय के साथ एक गहरा पारिवारिक सा रिश्ता बन गया।
व्यक्तिगत तौर पर एक राजदूत के साथ इतना लगाओ असंभव सा लगता है, पर श्री कुमार के साथ सिर्फ मैं या PCS ही नहीं बल्कि भारतीय समुदाय के सभी लोग यही महसूस करते होंगे ये मैं दावे के साथ कह सकता हूँ। भावुक होने से अपने आप को संभालते हुए श्री सिंह ने कहा हमारे प्यारे Ambassador श्री रविश कुमार जी की कमी हमेशा हमारे दिलों में खटकेगी।
इस अवसर पर भारतीय दूतावास के द्वितीय सचिव श्री मयंक गोयल जी भी मौजूद रहे। उन्होंने अभी अभी अपना कार्यभार संभाला है।
कार्यक्रम का आयोजन हेलसिंकी के पार्क होटल में किया गया था, इस अवसर पर पार्क होटल के संचालक, हरविंदर सिंह सहोटा ने भी सेवा के अवसर के लिए भारतीय राजदूत एवं एम्बेसी स्टाफ का आभार जताया और भविष्य में भी सहयोग की आशा जताई।