जिस तरह भारत में नोटों पर गांधी जी की तस्वीर लगी होती है, उसी तरह दूसरे देशों के नोटों पर भी अलग-अलग हस्तियों की तस्वीर छपी होती है. आईए जानते है विदेशी करेंसी पर कोनसी हस्तियों की फोटो छपी है.
आज के समय में भारतीय करेंसी के सभी नोटों पर गांधीजी की तस्वीर देखने को मिलती है. पहली बार नोटों पर महात्मा गाँधी जी की तस्वीर 1969 में छापी गयी थी. महात्मा गाँधी जी की फोटो 1969 में भारतीय रिज़र्व बैंक ने छापी थी. वह फोटो जन्मशती स्मारक डिजायन (Birth Centenary Memorial Design) की थी और उस फोटो में पीछे सेवाग्राम आश्रम भी बना हुआ था. इससे पहले भारतीय नोटों पर अशोक स्तंभ की तस्वीर हुआ करती थी.
अमेरिका - अमेरिका में हर नोट पर अलग तस्वीर देखने को मिलती है. एक डॉलर के नोट पर अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन की तस्वीर, दो डॉलर के नोट पर अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति थॉमस जेफरसन की तस्वीर, पांच डॉलर के नोट पर अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहिम लिंकन की तस्वीर छपी हुई है. 10 डॉलर के नोट पर अमेरिकी ट्रेजरी के पहले सचिव एलेक्जेंडर हेमिल्टन की फोटो है. 20 डॉलर के नोट पर अमेरिका के सातवें राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन और 50 डॉलर के नोट पर अमेरिका के 18वें राष्ट्रपति उलिसिस एस ग्रांट की तस्वीर छपी है. अमेरिकी 100 डॉलर के नोट पर बेंजामिन फ्रेंकलिन की तस्वीर देखने को मिलती है.
चीन - चीन में चलने वाली मुद्रा को युआन कहते हैं. यहां युआन के नोटों पर कम्यूनिस्ट Mao Zedong की तस्वीर छपी होती है.
कनाडा - कनाडा में भी प्रत्येक नोट पर अलग-अलग तस्वीर छपी होती है. कनाडा में 20 डॉलर के नोट पर क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय, 50 डॉलर के नोट पर William Lyon Mackenzie King और 100 डॉलर के नोट पर Robert Borden की तस्वीर छपी होती है.
पाकिस्तान- बात अगर पाकिस्तान के नोटों की करें तो पाकिस्तान में नोटों पर मोहम्म अली जिन्ना की तस्वीर छपी है. भारत में जो दर्जा महात्मा गांधी को दिया जाता है, वैसे ही पाकिस्तान में जिन्ना को सम्मान दिया जाता है.
बांग्लादेश- बांग्लादेश के नोट पर वहां के प्रथम राष्ट्रपति बांग्लाबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की फोटो छपी होती है.