New Orleans Accident: नए साल के जश्न के दौरान अमेरिका में आतंकी हमला, 15 लोगों की मौत, जानें कौन है हमलावर शम्सुद्दीन जब्बार?

New Orleans Accident: नए साल के जश्न के दौरान अमेरिका में आतंकी हमला, 15 लोगों की मौत, जानें कौन है हमलावर शम्सुद्दीन जब्बार?
Last Updated: 02 जनवरी 2025

अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर एक वाहन के भीड़ में घुसने से 15 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गए हैं। यह घटना बेहद दुखद है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

वाशिंगटन: न्यू ऑर्लियंस शहर में नए साल के जश्न के दौरान बुधवार (1 जनवरी) की शाम को हुए हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। यह घटना शहर के प्रसिद्ध फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर हुई, जब एक गाड़ी ने भीड़ को कुचल दिया। पुलिस ने पुष्टि की कि यह हमला जानबूझकर किया गया था।

FBI के अनुसार, हमलावर का नाम शम्सुद्दीन जब्बार था, जिसे घटना के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने मुठभेड़ में मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि शम्सुद्दीन ने पुलिस कर्मियों पर भी गोलीबारी की थी, जिसके बाद उसे मार दिया गया। न्यू ऑर्लियंस की मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया और नागरिकों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की। 

कौन है हमलावर शम्सुद्दीन जब्बार?

FBI ने न्यू ऑर्लियंस में हुए हमले के संदिग्ध की पहचान 42 वर्षीय अमेरिकी नागरिक शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में की है। जब्बार एक रियल एस्टेट एजेंट था और 2007 से 2015 तक अमेरिकी सेना में मानव संसाधन और IT विशेषज्ञ के रूप में सेवा दे चुका था। उसकी सेवा सेना रिजर्व में 2020 तक जारी रही। शम्सुद्दीन की 2009-10 में तैनाती अफगानिस्तान में हुई थी, और वह रिटायर होने के समय सार्जेंट के पद पर कार्यरत था।

'यह आतंकवादी हमला है' - मेयर लाटोया कैंट्रेल

न्यू ऑर्लियंस के मेयर लाटोया कैंट्रेल ने नए साल के दिन हुए हमले को आतंकवादी हमला करार दिया है, जिसमें तेज रफ्तार कार ने भीड़ में घुसकर बड़ी संख्या में लोगों को कुचल दिया। घटना के बारे में जानकारी देने वाले गवाहों ने बताया कि यह हमला जानबूझकर किया गया था। पुलिस प्रवक्ता ने शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि एक वाहन ने जानबूझकर लोगों के समूह में घुसकर उन्हें कुचल दिया, हालांकि अभी तक जानमाल के नुकसान का पूरा आकलन नहीं किया जा सका हैं।

Leave a comment