पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन का रविवार यानि आज (4 अगस्त) को सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन से मुकाबला हुआ। जिसमें विक्टर एक्सलसेन ने लक्ष्य सेन को 22-20 21-14 से मात देते हुए पहला गेम अपने नाम किया। इससे पहले क्वार्टर फाइनल के मैच में भारतीय स्टार सेन ने चीनी ताइपे के चाउ टिन चेन खिलाडी को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली थी।
Paris Olympics 2024: आज यानि 4 अगस्त को भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन का सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन से मुकाबला हुआ। इस कड़े मुकाबले के बाद लक्ष्य को हार का सामना करना पड़ा। विक्टर एक्सलसेन ने उन्हें 22-20, 21-14 से मात दी। जबकि, लक्ष्य का अभी भी मेडल जीतना संभव हैं।
बता दें कि ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन की टक्कर मलेशिया के ली जी जिया से होगी। इससे पहले ही क्वार्टर फाइनल में भारतीय स्टार लक्ष्य सेन ने चीनी ताइपे के चाउ टिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। आपको बता दें लक्ष्य ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बने।
दोनों प्लेयर्स के बीच हुआ बराबरी का मुकाबला
पहले गेम की शुरूआती में हारने वाले लक्ष्य सेन ने धमाकेदार वापसी की और उनका स्कोर 5-5 की बराबरी पर पहुंच गया। यहीं नहीं बल्कि, लक्ष्य सेन का स्कोर कुछ ही देर में बढ़कर 7-6 हो गया। देखा जाए तो विक्टर ने कुछ ही समय में स्कोर 7-7 की बराबरी कर की। दोनों ही प्लयेर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और एक दूसरे पर भारी भी पड़ रहे हैं। थोड़ी ही देर में देखा गया की दोनों का स्कोर 9-9 की बराबरी पर आ गया।
विक्टर ने दी बराबरी की टक्कर
रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद लक्ष्य ने कुछ बढ़त बनाई और स्कोर 15-10 हो गया। लेकिन विक्टर एक्सलसेन ने बेहतरीन वापसी के साथ 19-17 का स्कोर करके आगे निकल गया। दोनों के बीच कांटे का मुकाबला चला और पहले सेट में स्कोर 20-20 पहुंच गया। इसी के साथ विक्टर ने सेन को हराते हुए 22-20 से पहला गेम अपने नाम कर लिया।
लक्ष्य ने गवाएं मौके
-भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने दूसरे गेम की शुरुआत बड़े शानदार तरीके से की। इससे उन्हें अच्छी शुरुआत मिली और उन्होंने 8-3 से बढ़त बना ली।
-इसके बाद लक्ष्य सेन ने कुछ गलतियों की, जिसकी वजह से विक्टर की वापसी हुई।
-लक्ष्य सेन ब्रेक तक 11-10 से आगे थे, लेकिन ब्रेक के बाद विक्टर ने वापसी करके स्कोर को 11-11 पहुंचा दिया।
-विक्टर रुकने का नाम नहीं ले रहे थे और शानदार तरीके से खेल रहे थे।
-लक्ष्य को उन्होंने वापसी का कोई मौका नहीं दिया और 21-14 से जीत हासिल की।
-अंत में विक्टर ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।