Pune

बिहार चुनाव 2025: पहले चरण से पहले बढ़ी सियासी हलचल, बड़े नेताओं का जोरदार प्रचार

बिहार चुनाव 2025: पहले चरण से पहले बढ़ी सियासी हलचल, बड़े नेताओं का जोरदार प्रचार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से पहले राज्य में चुनावी तापमान तेज हो गया है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता मैदान में उतरकर जनता को साधने में जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी ने कई रैलियां कर अपने-अपने एजेंडे रखे, जबकि तेजस्वी यादव ने बदलाव और रोजगार का वादा दोहराया. 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होगा.

Bihar Election: बिहार में पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले सियासी जंग चरम पर पहुंच गई है. रविवार को पटना, भोजपुर, नवादा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, बेगूसराय और खगड़िया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी ने जनसभाएं कीं. एनडीए और इंडिया गठबंधन ने मतदाताओं को साधने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, क्योंकि 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोटिंग होनी है. दोनों गठबंधन विकास, रोजगार और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर जनता को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. अब नजर इस बात पर टिकी है कि जनता किस पर भरोसा जताती है.

मोदी-शाह का जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुर और नवादा में जनसभाएं कीं और शाम को पटना में रोड शो किया. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष मतभेदों से घिरा है और यह चुनाव उनकी सबसे बड़ी हार होगी. तेजस्वी यादव को सीएम चेहरे के रूप में पेश किए जाने पर भी उन्होंने टिप्पणी की और एनडीए को रिकॉर्ड जीत मिलने का दावा किया. पटना रोड शो में भीड़ उमड़ने पर पीएमने कहा कि जनता का समर्थन बिहार की नई विकास यात्रा की नींव बनेगा.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरपुर और वैशाली में रैलियां कीं. उन्होंने वादा किया कि एनडीए सरकार बनने पर बिहार को बाढ़ की समस्या से छुटकारा दिलाया जाएगा. शाह ने यह भी कहा कि यदि राजद गठबंधन सत्ता में आया तो अपराध और फिरौती वाले दिन लौट आएंगे. दोनों नेताओं ने विकास, सुरक्षा और स्थिरता को अपनी मुख्य दलील बनाया है.

राहुल और तेजस्वी का पलटवार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बेगूसराय और खगड़िया में रैलियां कर केंद्र सरकार पर तीखे हमले बोले. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है और आम लोगों के हक पर चोट कर रही है. राहुल ने तालाब में उतरकर मछुआरों से बातचीत कर अपनी जमीनी कनेक्टिविटी दिखाने की कोशिश भी की. उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और यह चुनाव गरीबों व कमजोर वर्गों की आवाज है.

राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि 14 नवंबर को परिणाम आएंगे और 18 नवंबर को नई सरकार शपथ लेगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करेगी और रोजगार पर फोकस होगा. विपक्ष ने पीएम मोदी के रोड शो में नीतीश कुमार की अनुपस्थिति को भी मुद्दा बनाया.

बिहार चुनाव 2025 में पहले चरण की वोटिंग से पहले सियासी माहौल पूरी तरह गरम हो चुका है. बड़े नेता एक के बाद एक सभाएं कर रहे हैं और आरोप-प्रत्यारोप चरम पर हैं. अब मतदाताओं की नजर इस बात पर है कि किस पक्ष का संदेश और वादे ज्यादा असर डालते हैं. आने वाले दिनों में प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत अन्य नेता भी मैदान में उतरेंगे, जिससे चुनावी जंग और तीखी होगी.

Leave a comment