दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के चुनाव प्रचार करने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान 11 मई को ईस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली में रोड शो करेंगे। दिल्ली की सभी 7 सीटों पर 25 मई को वोटिंग होनी है।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के चलते दिल्ली में आप ने भी शिकंजा कस लिया है। इसी दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए प्रचार करते नजर आएंगे। चुनाव प्रचार के लिए सीएम मान वह ईस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली में 11 मई को रोड शो करेंगे। इसके लिए दिल्ली में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इससे पार्टी के चुनाव प्रचार को नई राह मिलेगी।
इससे पहले सुनीता केजरीवाल ने किया रोड शो
मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल चुनवों के चलते दिल्ली में रोड शो कर चुकी हैं। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सुनीता केजरीवाल की सहभागिता राजनीति में लगातार बढ़ रही है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली में इस बार कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। इस दौरान वहां की लोकसभा सीटों पर AAP ने 4 और कांग्रेस ने अपने तीन प्रत्याशीों को चुनावी मैदान में उतारा हैं।
21 मई को हुई थी केजरीवाल की गिरफ्तारी
दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर छठे चरण के मतदान 25 मई को होगा, जबकि इनकइ नतीजे 4 जून को आएंगे। दरअसल, दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मई को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि उनकी अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट 10 मई (शुक्रवार) को अपना फैसला सुना सकता है।
मामले में 10 मई को होगी सुनवाई
जानकारी के अनुसार जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने बुधवार (8 मई) को GST से संबंधित एक अन्य मामले की सुनवाई के दौरान में कहा कि कोर्ट अरविंद केजरीवाल के मामले पर भी शुक्रवार यानि 10 मई को सुनवाई करेगा और बता दें कि उसी दिन अंतरिम जमानत पर फैसला भी दे सकता है।