Columbus

Monsoon Session: 22 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, 6 नए विधेयक पेश करेगी सरकार, लोकसभा अध्यक्ष ने कार्य मंत्रणा समिति (BAC) का किया गठन

🎧 Listen in Audio
0:00

22 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र से पहले लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी बुलेटिन में 6 विधेयकों की सूची प्रकाशित की गई। यह मानसून सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। इसी दौरान लोकसभा अध्यक्ष 'ओम बिरला' (Om Birla) ने संसदीय एजेंडा तय करने वाली बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएस) का गठन किया है।

Parliament Monsoon Session: मोदी सरकार (Modi 3.0) के तीसरे कार्यकाल का पहला मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। संसद के इस मानसून सत्र के दौरान आपदा प्रबंधन कानून में संशोधन के साथ ही 6 नए विधेयक पेश किए जाएंगे। गुरुवार यानि 18 जुलाई की शाम लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी की गई बुलेटिन में इन सभी विधेयकों की लिस्ट तैयार की गई। संसद का यह मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा।

वित्त मंत्री का 23 जुलाई को बजट पेश

सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार यानि 23 जुलाई को केंद्रीय बजट पेश करने वाली है। इस दौरान मोदी सरकार वित्त विधेयक के साथ ही सूचीबद्ध अन्य 6 विधेयकों की लिस्ट भी पेश करेगी। जिनमें भारतीय वायुयान विधेयक 2024, बायलर विधेयक, काफी (संवर्धन और विकास) विधेयक और रबर (संवर्धन और विकास) विधेयक शामिल हैं। इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी संसदीय एजेंडा बनाने वाली कार्य मंत्रणा समिति का गठन कर दिया है।

समिति में इन लोगों को किया शामिल

बताया जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में गठित की गई समिति में सुदीप बंद्योपाध्याय (TMC), पीपी चौधरी (BJP), लवू कृष्ण देवरायलु (तेदेपा), निशिकांत दुबे (BJP), गौरव गोगोई (कांग्रेस), भर्तृहरि महताब (BJP), दयानिधि मारन (द्रमुक), संजय जयसवाल (BJP), दिलेश्वर कामत (जदयू), बैजयंत पांडा (BJP), अरविंद सावंत (शिवसेना-यूबीटी), लालजी वर्मा (सपा), अनुराग ठाकुर (BJP) और के. सुरेश (कांग्रेस), लालजी वर्मा (सपा) सदस्यों को शामिल किया गया है।

मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय मीटिंग

मिली जानकरी के अनुसार, मोदी सरकार ने संसद के मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें सभी विपक्षी नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के नेता इसमें शामिल होने वाले हैं।

बता दें कि विपक्ष अपनी सभी मांगों को सरकार के समक्ष रखेगा। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी का कोई भी प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल नहीं होगा, क्योंकि 21 जुलाई के दिन को पार्टी 'शहीद दिवस' के रूप में मनाती है।

 

Leave a comment