Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज वायनाड दौरे पर, लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पहला केरल दौरा

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज वायनाड दौरे पर, लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पहला केरल दौरा
Last Updated: 13 जून 2024

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज यानि बुधवार 12 जून को केरल के वायनाड में जनसभा करेंगे। इन चुनावों में राहुल ने केरल की वायनाड और दूसरी यूपी की रायबरेली सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है।

Rahul Gandhi News: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस बार दो सीटों पर शानदार जीत दर्ज की। इन दोनों सीटों में पहली सीट केरल की वायनाड और दूसरी यूपी की रायबरेली है। ऐसे में राहुल इन दोनों ही सीटों से चुनाव जीतने के बाद पहली बार वायनाड का आज बुधवार (12 जून) को दौरा करने वाले हैं।

रायबरेली का किया दौरा

बता दें कि राहुल गांधी बीते मंगलवार यानि 11 जून को सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ रायबरेली दौरे पर गए थे। 2024 के लोकसभा चुनाव नतीजे के बाद जीत दर्ज कर राहुल गांधी का अपने परिवार के साथ रायबरेली का पहला दौरा था। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता रायबेरली में पूरी तैयारियों के साथ मौजूद थे। बताया जा रहा है कि रायबरेली से राहुल गांधी के सांसद चुने जाने से पहले सोनिया गांधी इस सीट से प्रतिनिधित्व करती थीं।

आज वायनाड का दौरा: राहुल गांधी

मिली जानकारी के अनुसार, रायबरेली के बाद राहुल गांधी केरल के वायनाड में आज यानि बुधवार (12 जून) को जनसभा करेंगे। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से 2019 के लोकसभा चुनाव में भी सांसद चुने गए थे। इस बार भी वायनाड की जनता ने कांग्रेस नेता को भारी मतों से जीत दिलाई है। ऐसे में चर्चा हो रही है कि राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली में से कौन सी सीट को चुनेंगे?

एक सीट से देना होगा इस्तीफा

कानून और संविधान के प्रावधानों के मुताबिक बताया गया कि, राहुल गांधी को लोकसभा चुनावों में जीती गई दो सीटों (रायबरेली और वायनाड) में से एक सीट से इस्तीफा देना होगा। पूर्व लोकसभा जनरल सेक्रेटरी और संविधान विशेषज्ञ PDT अचारी ने subkuz.com टीम को बताया कि किसी भी दो सीटों से जीतने वाले कोई भी उम्मीदवार को चुनाव परिणाम के 14 दिनों के अंदर एक सीट से इस्तीफा देना जरूरी होता है। ऐसे में अब ये सबसे बड़ा सवाल ये उठा है कि राहुल गांधी अब किस सीट का त्याग करने वाले हैं।

2024 के लोकसभा चुनाव नतीजे

2024 के लोकसभा चुनाव नतीजों के मुताबिक, नई लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के सांसदों की संख्या 99 है। ऐसे में एक सीट से इस्तीफा देने के बाद रायबरेली या वायनाड सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा।बता दें कि, इसी तरह लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। कांग्रेस को 2019 के चुनाव में केवल 52 सीटें मिली थीं। वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 44 सीटों पर ही सिमट कर रह गई थी।

Leave a comment
 

Latest Columbus News