यूपी समाजवादी पार्टी (सपा) मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर तीसरी बार प्रत्याशी बदलने जा रही है। अब सरधना से विधायक अतुल प्रधान का टिकट काटकर सुनीता वर्मा को उम्मीदवार बनाने की चर्चा हैं।
UP Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी पार्टी के कई सीटों पर घोषित उम्मीदवारों के नाम फिर से बदलने पर चर्चा की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेरठ में तीसरी बार सपा (Samajwadi Party) ने अपना उम्मीदवार बदला है। पहले अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह का टिकट काटकर अतुल प्रधान को उम्मीदवार बनाया था। बताया जा रहा है कि बुधवार (3 अप्रैल) को अतुल ने सीट के लिए नामांकन भी दाखिल कर दिया। लेकिन अब अखिलेश ने नामांकन की आखिरी तारीख पर पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी के लिए मंजूरी दी है।
पहले भानु प्रताप की जगह अतुल को प्रत्याशी चुना
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने पहले भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया था। बाद में दो सप्ताह पहले उनकी जगह सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान को उम्मीदवार चुना गया। बताया जा रहा है कि बुधवार (3 अप्रैल) को अतुल ने नामांकन भी कर दिया। लेकिन अब खबर है कि सपा प्रमुख अखिलेश ने तीसरी बार मेरठ से सपा का प्रत्याशी बदला` है। पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को अखिलेश ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
अतुल प्रधान ने जताई नाराजगी
बताया जा रहा है कि विधायक अतुल प्रधान ने कहा- अगर मेरठ लोकसभा सीट से उनका टिकट कटता है तो वह विधायकी पद से भी इस्तीफा दे देंगे। पार्टी के इस निर्णय को लेकर भी कई अफवाह फ़ैल रही हैं, जिनके लिए अतुल ने कहा ये सब झूठ है। बता दें कि मेरठ में समाजवादी पार्टी के सामने भाजपा के प्रत्याशी अरुण गोविल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान चुनाव में भाजपा ने उन्हें मेरठ से उम्मीदवार बनाया है।