Earthquake in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के इन क्षेत्र में महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.9 रही भूकंप की तीव्रता, नहीं हुआ जान-माल का नुकसान

Earthquake in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के इन क्षेत्र में महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.9 रही भूकंप की तीव्रता, नहीं हुआ जान-माल का नुकसान
Last Updated: 03 जून 2024

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रविवार को दोपहर तक़रीबन 3.51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता 3.9 आंकी गई। भूकंप का केंद्र बिंदु चुर्क और मारकुंडी के मध्य धरती की सतह से लगभग नौ किलोमीटर नीचे था।

वाराणसी: सोनभद्र में शनिवार रात लगभग 10:14 बजे  भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उसके बाद रविवार (२ जून) को दोपहर तक़रीबन 3.51 बजे आए भूकंप की तीव्रता 3.9 रिकॉर्ड की गई। भूकंप का केंद्र बिंदु चुर्क और मारकुंडी के मध्य पृथ्वी की सतह से लगभग नौ किलोमीटर नीचे था। जिला आपदा विशेषज्ञ पवन कुमार शुक्ला ने Subkuz.com को बताया कि भूकंप के कारण जिले में किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई हैं।

भूकंप पर विज्ञानी करेंगे अध्ययन

बीएचयू के भू-भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. ज्ञान प्रकाश कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सोनभद्र में रविवार दोपहर को आए 3.9 तीव्रता के भूकंप की रिपोर्ट पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय को भेजी गई है। बताया कि इस भूकंप पर विज्ञानी अध्ययन करेंगे, इसके बाद ही प्रकरण की रिपोर्ट दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक सोनभद्र जिला भूकंप के लिहाज से पूरी तरह सुरक्षित जोन में शामिल है। यहां न तो भूकंप के झटके महसूस हुए और न किसी प्रकार का नुकसान हुआ।

Leave a comment