Racist Remarks on Chum Darang: फिर केस में फंसे एल्विश यादव! राष्ट्रीय महिला आयोग ने समन के बाद यूट्यूबर के बयान पर जांच के दिए आदेश

🎧 Listen in Audio
0:00

पॉपुलर यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव ने एक पॉडकास्ट के दौरान अभिनेत्री चुम दरांग पर आपत्तिजनक और नस्लभेदी टिप्पणी की, जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (APSCW) ने कड़ा रुख अपनाते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को पत्र लिखकर एल्विश यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की हैं।

एंटरटेनमेंट: एल्विश यादव इन दिनों अपने लाफ्टर शो और पॉडकास्ट में काफी सक्रिय हैं, लेकिन विवादों से उनका पुराना नाता रहा है। यूट्यूबर से सेलेब्रिटी बनने तक के सफर में उन पर कई केस दर्ज हुए हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने पॉडकास्ट के दौरान बिग बॉस 18 की एक्स कंटेस्टेंट चुम दरांग पर एक टिप्पणी की, जो अब बड़ा मुद्दा बन चुकी हैं।

इस विवादित बयान को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कड़ा रुख अपनाया है और एल्विश यादव को समन जारी कर उन्हें पेश होने के लिए कहा है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, जहां लोग एल्विश की टिप्पणी की आलोचना कर रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

क्या हैं पूरा मामला?

एल्विश यादव द्वारा चुम दरांग पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कड़ा रुख अपनाया है और उन्हें 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एल्विश को अपने बयान पर जवाब देना होगा और आयोग के सामने अपनी सफाई देनी होगी।एल्विश ने अपने यूट्यूब शो 'फोड़कास्ट विद एल्विश' में चुम दरांग के नाम और उनके फिल्मी करियर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था,
"करणवीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसे पसंद आती है? उसका टेस्ट खराब था। उसके नाम में ही अश्लीलता है। उसका नाम चुम है और काम उसने गंगूबाई में किया हैं।"

एल्विश के इस नस्लभेदी (रेसिस्ट) कमेंट पर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया। यूजर्स ने उनकी कड़ी आलोचना की और उन्हें इस बयान के लिए माफी मांगने की मांग की। चुम दरांग के करीबी दोस्त करणवीर मेहरा ने भी इस बयान पर आपत्ति जताई थी और एल्विश को अपने शब्दों के प्रति जिम्मेदारी लेने को कहा। इसके बाद खुद चुम दरांग ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और एल्विश को लताड़ लगाई।

चुम दरांग ने एल्विश यादव के बयान पर दी कड़ी प्रतिक्रिया

चुम दरांग ने एल्विश यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "किसी की पहचान और नाम का मज़ाक उड़ाना मज़ाक नहीं होता। किसी की कड़ी मेहनत और उसकी उपलब्धियों को कमतर आंकना कोई मस्ती नहीं है। अब समय आ गया है कि हम ह्यूमर और नफरत के बीच एक लाइन ड्रॉ करें।"

उन्होंने आगे कहा, "सबसे ज्यादा दुखद यह है कि यह सिर्फ मेरी जातीयता पर हमला नहीं था, बल्कि मेरी कड़ी मेहनत और संजय लीला भंसाली के विजन का भी अपमान था।" एल्विश यादव के इस रेसिस्ट कमेंट के बाद चुम दरांग के फैंस ने यूट्यूबर को जमकर ट्रोल किया। यूजर्स ने एल्विश को माफी मांगने के लिए कहा और कई लोगों ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Leave a comment