राजस्थान में हीटवेव और 48 डिग्री बढ़ा पारा अब जानलेवा साबित हो रहा है। लू की चपेट में आने से तीन दिन में 15 लोगों की मौत हुई है। वहीं, बाड़मेर शहर में दोपहर में तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच जालोर में 24 घंटे में 4 लोगों की गर्मी के कारण मौत होने की खबर आई है।
Rajasthan Weather: राजस्थान में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी लोगों के लिए अब जानलेवा साबित हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। वहीं, हीटवेव से भी अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है। इसी बीच लू लगने से तीन दिन में 15 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे बाड़मेर जिले में शुक्रवार (24 मई) को लगातार तीसरे दिन तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से अधिक तक पहुंच गया।
युद्धाभ्यास के दौरान सैनिक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के सीमावर्ती जिला बाड़मेर में दोपहर का तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सीमा के निकट 48.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। बताया गया कि बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भीषण गर्मी में युद्धाभ्यास के दौरान सैनिक संदीप कुमार की मौत हो गई। मृतक संदीप कुमार हरियाणा में भिवानी का रहने वाला था। इसके अलावा पाली जिले में एक मां और बेटे की शुक्रवार दोपहर में लू की चपेट में आने से मौत हो गई।
24 घंटे में पांच की मौत
मौसम रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के बाड़मेर जिले में गुरुवार को अधिकतम तापमान 48.8 डिसे. तक पहुंच गया, जो इस साल में रिकॉर्ड किए गए देश में अब तक का सबसेअधिक तापमान है। वहीं, जोधपुर जिले में भी करीब 48 डिग्री, जबकि झुंझुनूं जिले के पिलानी में 47 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। बताया जा रहा है कि राजस्थान में बढ़ती भीषण गर्मी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। जिसके चलते प्रदेश में बीते 24 घंटे में गर्मी के कहर से 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
हीटवेव से नहीं मिली राहत
मौसम विभाग के जारी निर्देशानुसार, पिछले एक सप्ताह से राजस्थान में भीषण लू चल रही है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से बताया गया कि प्रदेश के 9 जिलों में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इनमें अलवर, झुंझुनूं, बाड़मेर, बीकानेर, भरतपुर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और जैसलमेर शामिल है। इसके अलावा पाली, सीकर, कोटा, जालोर, जोधपुर, नागौर, जयपुर, धौलपुर, झालावाड़ में भी लू का अलर्ट जारी कर दिया है।