JPSC Prelims Admit Card: झारखण्ड सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड मंगलवार को होंगे जारी, ऐसे करे डाउनलोड

JPSC Prelims Admit Card: झारखण्ड सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड मंगलवार को होंगे जारी, ऐसे करे डाउनलोड
Last Updated: 12 मार्च 2024

JPSC Prelims Admit Card: झारखण्ड सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड मंगलवार को होंगे जारी, ऐसे करे डाउनलोड 

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखण्ड प्रोविशनल सिविल सर्विस (Provincial Civil Services - पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को  एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. आयोग ने एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in जारी किया है. इसके साथ ही उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र मंगलवार (12 मार्च 2024) से डाउनलोड कर सकेंगे।

शिक्षा: झारखण्ड सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए झारखण्ड लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा (प्रथम चरण) में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. आयोग ने Subkuz.com को बताया कि उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र (JPSC Prelims Admit Card) 12 मार्च 2024 (मंगलवार) से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

जानकारी के अनुसार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in जारी की गई है. उम्मीदवार इस लिंक के आधार पर अपने ईमेल, मोबाइल नंबर, कैंडिडेट आइडी और पासवर्ड का उपयोग करके एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड तथा प्रिंट कर सकते है. तथा इसी लिंक से अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) भी डाउनलोड कर सकेंगे।

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र या हॉल टिकट डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर +91 9431301419, 9431321636 और 8956622450 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

17 मार्च 2024 को दो परियों में होगी एग्जाम

जानकारी इ अनुसार झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा  सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा की तारीख पहले ही जारी कर दी थी. JPSC ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को 2 घंटे सुबह और 2 घंटे शाम को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए पहली पारी सुबह 10:00 से 12:00 बजे और दोपहर 2:00 से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होंगी।

विभाग ने बताया कि पहली पारी में सामान्य अध्ययन का (प्रथम प्रश्न-प्रत्र) और दूसरी पारी में सामान्य अध्ययन का (द्वितीय प्रश्न-पत्र) की परीक्षा आयोजित होगी। दोनों ही परियों (पालियों) की परीक्षाओं में बैठने के लिए उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र के साथ एक ओरिजनल वैलिड फोटो आइडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि फोटोयुक्त आईडी) और दो फोटो साथ लेके जाना होगा।

 

 

Leave a comment