TANCET Result 2024: अन्ना यूनिवर्सिटी ने TANCET का रिजल्ट किया घोषित, ऐसे करें चेक; स्कोरकार्ड 3 अप्रेल को होंगे जारी

TANCET Result 2024: अन्ना यूनिवर्सिटी ने TANCET का रिजल्ट किया घोषित, ऐसे करें चेक; स्कोरकार्ड 3 अप्रेल को होंगे जारी
Last Updated: 30 मार्च 2024

चेन्नई में स्थित अन्ना यूनिवर्सिटी ने गुरुवार (28 मार्च) को TANCET (Tamil Nadu Common Entrance Test) 2024 का परिणाम घोषित कर दिया हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर लॉगिन करके अपने एमबीए और एमसीए परीक्षा परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

तमिलनाडु: अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई ने तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जो उम्मीदवारों परीक्षा में शामिल हुए। वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर जाकर चेक कर सकते हैं. विश्वविद्यालय एमबीए (Master of Business Administration - MBA), एमसीए (Master of Computer Applications - MCA) और अन्य पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल भी जल्द जारी करेगा।

3 अप्रेल को जारी होगा स्कोरकार्ड

अधिकारी ने Subkuz.com के पत्रकार को सूचना दी कि TANCET 2024 का स्कोरकार्ड 3 अप्रैल को जारी किया जाएगा और परीक्षा में शामिल उम्मीदवार 3 मई तक आधिकारिक वेबसाइट से चेक और  डाउनलोड कर सकते है. एग्जाम में प्राप्त स्कोर विश्वविद्यालय में प्रवेश की संभावना निर्धारित करेंगे. TANCET 2024 परीक्षा के दौरान पेपर में 100 प्रश्न शामिल थे. प्रत्येक प्रश्न का एक अंक निर्धारित था और गलत उत्तर पर उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंक काट लिए गए।

अधिकारी ने बताया कि Master of Computer Applications की परीक्षा 9 मार्च (शनिवार) को पहली पारी में ऑफ़लाइन मोड में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की गई थी, जबकि Master of Business Administration की परीक्षा उसी दिन दूसरी पारी में दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की गई थी. परीक्षा की कुल अवधि दो घंटे यानी 120 मिनट की थीं. उम्मीदवारों को TANCET परिणाम देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए पंजीकृत ईमेल आईडी और जन्म तिथि की जरूरत होगी।

जानकारी के अनुसार Tamil Nadu Common Entrance Test में शामिल होने के लिए 39301 आवेदकों ने फॉर्म अप्लाई किया था, लेकिन परीक्षा के लिए 36165 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए थे. बोर्ड ने आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार बताया कि 585 (6.65%) उम्मीदवारों ने एमसीए परीक्षा और 1948 (7.85%) उम्मीदवारों ने एमबीए परीक्षा नहीं दी थी।

ऐसे चेक करें परीक्षा का परिणाम

उम्मीदवार TANCET परीक्षा का परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते है।

स्टेप 1:  सर्वप्रथम https://tancet.annauniv.edu/tancet/index.html को टाइप कर साइट को ओपन करें।

स्टेप 2: TANCET रिजल्ट 2024 टेक्स्ट स्टेप के सामने लिखे हुए शब्द 'यहां क्लिक करें' पर ओके करें।

स्टेप 3: देख रहे कॉलम में  ईमेल आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि सहित लॉगिन क्रेडेंशियल अक्षर दर्ज करें।

स्टेप 4: कैप्चा कोड दर्ज करें और स्कोरकार्ड देखने के लिए 'लॉगिन' पर ओके करें।

 

Leave a comment