Peris Olympics 2024 Live: भारत ने पेरिस ओलंपिक में की अपने अभियान की शुरुआत, रमिता-अर्जुन: इलावेनिल-संदीप 10 मीटर राइफल मिक्स्ड इवेंट से बाहर, देखे...
पेरिस ओलंपिक खेलों के महाकुंभ का आरंभ आज यानी शनिवार को हो गया है। इन खेलों प्रथम दिन भारत की ओर से मनु भाकेर, रोहन बोपन्ना और सात्विकसाईराज-चिराग शेट्टी की जोड़ी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरेगी। बता दें हॉकी टीम भी अपना प्रथम मैच भी आज ही खेलने उतरेगी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार (२६ जुलाई) को शानदार और ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी के साथ ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो गई है। बता दें शनिवार को इन खेलों के पहले दिन भारतीय खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करने के लिए मैदान में उतरेंगे। टीम इंडिया के खिलाड़ी बैडमिंटन, शूटिंग, मुक्केबाजी, रोइंग, टेनिस, हॉकी और टेबल टेनिस में अपना दम दिखाएंगे।
निशानेबाजी में भारत ने किया निराश
भारत के लिए ओलंपिक की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 10 मीटर राइफल मिश्रित टीम इवेंट में भारत की रमिता और अर्जुन की जोड़ी क्वालिफायर से बाहर हो गई है। यह जोड़ी छठे स्थान पर रही। वहीं संदीप और इलावेनिल की जोड़ी 12वें स्थान पर रही। चीन और कोरिया के बीच स्वर्ण पदक मैच होगा, क्योंकि ये दोनों शीर्ष-2 में रहे। वहीं कजाकिस्तान और जर्मनी के बीच कांस्य पदक मैच होगा।
क्वालिफिकेशन राउंड की दो श्रृंखलाएं समाप्त हो गई हैं। पहले श्रृंखला में रमिता ने 104.6 और अर्जुन ने 104.1 का स्कोर किया। दूसरी श्रृंखला में रमिता ने 104.4 और अर्जुन ने 106.2 का स्कोर किया।
Peris Olympics 2024 Live: भारत ने पेरिस ओलंपिक में की अपने अभियान की शुरुआत, रमिता-अर्जुन: इलावेनिल-संदीप 10 मीटर राइफल मिक्स्ड इवेंट से बाहर, देखे...
10 मीटर एयर पिस्टल में भारत के हाथ लगी निराशा
पेरिस ओलंपिक खेलों का पहला मेडल कजाकिस्तान के नाम रहा। कजाकिस्तान की टीम ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्ज़ा कर लिया हैं। वहीं चीन और कोरिया के बीच गोल्ड मेडल की टक्कर हो रही हैं। इस प्रतिस्पर्धा में भारत के सरबजोत सिंह के हाथ निराशा लगी है। सरबजोत (9वां स्थान) और जर्मन निशानेबाज दोनों समान अंक (577) पर बराबरी के साथ मुकाबले से बाहर हो गए। इसके अलावा अर्जुन सिंह चीमा (18वें स्थान) पुरुष पिस्टल राउंड से बाहर हो गए हैं।
Peris Olympics 2024 Live: भारत को लगा दूसरा झटका, 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले से सरबजोत और अर्जुन सिंह चीमा हुए बाहर, देखे...