Amritsar News: IIM अमृतसर के 8वें दीक्षा समारोह का आयोजना, 320 छात्रों को दी गई डिग्री, राज्यपाल ने कहां - 'बने चरित्रवान'

Amritsar News: IIM अमृतसर के 8वें दीक्षा समारोह का आयोजना, 320 छात्रों को दी गई डिग्री, राज्यपाल ने कहां - 'बने चरित्रवान'
Last Updated: 07 अप्रैल 2024

अमृतसर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के 8वें दीक्षा समारोह दौरान स्नातक में अच्छा स्कोर करने वाले 320 छात्रों को डिग्री देकर उनका सम्मान किया गया। राज्यपाल ने अपने संबोधन के दौरान छात्रों को जीवन में चरित्रवान बनने की बात कही हैं।

अमृतसर: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) का 8वें दीक्षा समारोह का आयोजन शनिवार ( अप्रेल) को किया गया, जिसमे 320 विद्यार्थियों को स्नातक के दोरान अच्छा स्कोर करने पर डिग्रियां प्रदान की गईं। समारोह में मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल राजपुरोहित थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन प्रधान संपादक संजय कुमार गुप्ता ने की। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. नागराजन कुमार रामामूर्ति विशेष तौर पर उपस्थित रहे हैं।

Subkuz.com की जानकारी के मुताबिक राज्यपाल श्री बनवारी लाल राजपुरोहित ने डिग्री प्रदान करने के बाद छात्रों से कहां कि अब आपकी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू होने वाला है। यहां से हर विद्यार्थी की अपनी-अपनी यात्रा होगी, लेकिन एक बात हमेशा याद रखना कि परिवार, दोस्त, रिश्तेदार, गुरु के सहयोग के बिना आप अपने जीवन में कुछ भी नहीं कर सकते है। इसलिए आप आप अपने जीवन में चरित्रवान बनें, विनम्र से रहें। हर काम को जिम्मेदारी, लग्न और ईमानदारी के साथ समय पर पूरा करें, ताकि समय भी आपकी कदर करें।

जीवन में नया सीखने की जिज्ञासा रहे - गुप्ता

दीक्षा समारोह के दौरान संस्थान के चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों को लेकर बधाई देते हुए कहां कि जीवन में हमेशा कुछ सिखने की और कुछ नया करने की जिज्ञासा बनी रहनी चाहिए। जीवन का असली संघर्ष तो अब शुरू होगा। आपको अपने जीवन में अब कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए सभी छात्र समय के साथ खुद को अपडेट रखें और हर समस्या का सामना करने के लिए तैयार रहे।

चेयरमैन ने कहां कि आपका ज्ञान ही आपको जीत दिलाएगा, इसलिए अधिकाधिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए अधिक प्रश्न करने की आदत डालें, क्योंकि अब आपको अपनी बात को बेहिजक से रखने और लोगों के साथ संवाद करने की कला ही एक अच्छा लीडर बनना पड़ेगा। सभी से अलग दिखने के लिए योग्य प्रश्न और भीड़ के बीच अपनी बात अच्छे से रख के लिए अपने काम के प्रति जुनून होना भी बहुत जरूरी हैं।

18 विद्यार्थियों को मिला डायरेक्टर मेरिट सर्टिफिकेट

जानकारी के मुताबिक समारोह के दौरान पढाई में अच्छा स्कोर करने के लिए 18 विद्यार्थियों को डायरेक्टर मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान डिग्रियां प्राप् करने वाले 320 विद्यार्थियों में एमबीए (Master of Business Administration) 2022-24 बैच के 236 विद्यार्थी, एमबीए 2021-23 बैच के दो विद्यार्थी, एमबीए-बीए 2022-24 बैच के 28 विद्यार्थी, एमबीए-एचआर (Master of Business Administration in Human Resources) 2022-24 के 12 विद्यार्थी, ईएमबीए 2022-24 के 50 विद्यार्थी डिग्री प्राप्त करने वालो में शामिल रहे।

इन्हे किया अवार्ड से सम्मानित

अधिकारी ने बताया कि हर्षदीप कुमार सिंह संधावालिया ने पहला आईसीएसआई सिग्नेचर अवार्ड, जिलेश कुमार तन्ना को दूसरा और युवराज कुमार बाहेती को  तीसरा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की रीजनल हेड मोनिका कुमारी राणा ने यूनियन बैंक आफ इंडिया एकेडमिक एक्सीलेंस का पुरस्कार एमबीए प्रोग्राम से अच्छा प्रदर्शन करके सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को प्रदान किया।

यूबीआई एक्सीलेंस अवार्ड फॉर आउटस्टैंडिंग एकेडमिक इन एमबीए प्रोग्राम का अवॉर्ड जिलेश कुमार तन्ना को प्रदान किया गया। एमबीए-बीए में वाघ कुमार शांतनु पांडुरंग को और एमबीए-एचआर में आदित्य कुमार कपूर को अवार्ड से नवाजा गया। वहीं, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड स्पेशल मेरिट स्कालरशिप फॉर बेस्ट आल राउंड परफॉर्मेंस का पुरस्कार हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर केएस कुमार शेट्टी की ओर से हर्षदीप कुमार सिंघ संधावालिया, मेहुल कुमार श्रीवास्तव और केशव कुमार अग्रवाल को प्रदान किया।

Leave a comment