Sonipat Factory Blast: फैक्ट्री में धमाके से फटा स्प्रिट टैंक, एक कर्मचारी की मौत, फैक्ट्री में भीषण आग के बाद मची अफरा-तफरी

Sonipat Factory Blast: फैक्ट्री में धमाके से फटा स्प्रिट टैंक, एक कर्मचारी की मौत, फैक्ट्री में भीषण आग के बाद मची अफरा-तफरी
Last Updated: 08 मई 2024

सोनीपत के जाहरी गांव में स्थित शराब की फैक्ट्री में स्प्रिट टैंक की जांच के दौरान जोरदार धमाका होने से फट गया। धमाका इतना ज्यादा भयंकर था कि टैंक की जांच कर रहा कर्मचारी उछलकर फैक्ट्री के बाहर करीब 300-350 मीटर दूर जाकर एक खेत में गिरा। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

सोनीपत: जाहरी गांव की एक शराब फैक्ट्री में स्प्रिट टैंक की तहकीकात के दौरान अचानक से जोरदार धमाके के कारण टैंक फट गया। टैंक फटने के बाद जांच कर रहा कर्मचारी उछलकर फैक्ट्री के बाहर एक खेत में करीब 300-350 मीटर दूर जाकर गिरा। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। धमाके के बाद फैक्ट्री में चरों तरफ भीषण आग फैल गई. आग को देखकर फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों भगदड़ मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन आग बहुत ज्यादा भयंकर थी। घटना के दौरान अग्निशमन की एक गाड़ी का पानी का पाइप टूट गया. जिसकी चपेट में आने से चालक का पैर टूट गया।

अन्य जिलों से बुलाई अग्निशमन की गाड़ियां

अधिकारी ने Subkuz.com ने बताया कि भयंकर आग पर काबू पाने के लिए आसपास के जिलों से अग्निशमन गाड़ियां बुलाई गई। वहीं, उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार और डीसीपी (डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस) नरेंद्र कुमार सिंह भी फैक्ट्री में पहुंचे। उपायुक्त ने घटना की जांच के बाद बताया कि गांव जाहरी में फरोस्ट फाल्कन नाम की एक शराब डिस्लरी है। मंगलवार की सुबह फैक्ट्री में मरम्मत का काम चल रहा था। तककरीब 10:20 बजे सांदल कलां का रहने वाला कर्मचारी संदीप कुमार स्प्रिट की जांच के लिए टैंक पर चढ़ा हुआ था। इस दौरान अचानक से तेज धमाके के साथ टैंक ब्लास्ट हो गया।

बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि कर्मचारी संदीप कुमार हवा में झूलते हुए करीब 45 फुट ऊपर उछलकर टैंक से करीब 350 मीटर दूर स्थित एक खेत में जाकर गिरा। हादसे में संदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। धमाके के बाद फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। टैंक में उस समय करीब पांच लाख लीटर स्प्रिट मौजूद था। जिसके कारण आग आसपास काफी ज्यादा फैल गई। हादसे के बाद फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों के बीच भगदड़ मच गई। हादसे की सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग काफी भीषण थी, इसलिए  पानीपत, झज्जर, रोहतक, भिवानी, जींद, चरखी-दादरी और करनाल से भी अग्निशमन की गाड़ियां बुलाई गई।

Leave a comment