Lok Sabha Election 2024: SST की बड़ी कार्रवाई, MP के झाबुआ में निजी बस में मिले 1.36 करोड़ नगदी और 22.1 KG चांदी जब्त

Lok Sabha Election 2024: SST की बड़ी कार्रवाई, MP के झाबुआ में निजी बस में मिले 1.36 करोड़ नगदी और 22.1 KG चांदी जब्त
Last Updated: 07 अप्रैल 2024

 

लोकसभा चुनाव को देखते हुए पैसों के हेरफेर को लेकर सरकारी एजेंसिया और पुलिस एक्टिव मोड़ में है। SST को कार्रवाई करते हुए मध् प्रदेश के झाबुआ जिले में एक निजी बस से 1.36 करोड़ रुपये नकदी और 22.1 किलोग्राम चांदी को बरामद किया हैं।

झाबुआ: लोकसभा चुनाव में जीतने के लिए सभी पार्टियां अलग-अलग तरीके अपनाती है. चुनाव में पैसों के होने वाले हेरफेर को लेकर सरकारी एजेंसिया और पुलिस एम लगातार एक्टिव मोड़ में है। स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) ने शनिवार ( अप्रेल) को मध् प्रदेश के झाबुआ जिले में कार्रवाई के दौरान एक निजी बस से 1.36 करोड़ रुपये नकदी और 22.1 किलोग्राम चांदी को जब्त किया।

बस में किसी भी व्यक्ति ने नहीं की दावेदारी

पुलिस अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि किसी अनजान व्यक्ति की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक बस जो इंदौर से राजकोट (गुजरात) जा रही थी उसे रास्ते में रोका गया और टीम को छानबीन के दौरान एक बैग मिला जिसमें 1.36 करोड़ रुपये की नकदी और 22.1 किलोग्राम चांदी राखी हुई थी। इस मामले में बस चालक राधेश्याम कुमार हिरवे और योगेश कुमार दादोरे ने नकदी और चांदी के बारे में पूछने पर चालक और परिचालक के अलावा बस में सवार किसी भी यात्री ने जानकारी होने से इनकार कर दिया और किसी ने भी कीमती सामान दांवा नहीं किया।

एसएसटी (स्थैतिक निगरानी दल) की टीम ने आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने जब्त की गई नकदी और चांदी को झाबुआ के जिला कोषागार में सुरक्षित रखा गया है और आगे की तहकीकात करने लग गई।

Leave a comment