ओडिशा में 1 जून को हने वाले अंतिम चरण के चुनाव से पहले बालेश्वर जिला के अंतर्गत सोरो के दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर पुलिस प्रहसन ने भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है। इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
Odisha News: ओडिशा के जिला बालेश्वर के विभिन्न विधानसभा और लोकसभा चुनाव क्षेत्र में 1 जून को चुनाव संपन्न होने वाला है। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई हैवीवेट नेताओं के राजनीतिक कार्यक्रम के साथ-साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं की चुनावी सभा भी संपन्न हो जाएंगी। इसी बीच बालेश्वर में पुलिस प्रशासन ने सोरो थाना क्षेत्र में छापेमारी की। जहां काफी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ जब्त किए।
भारी मात्रा में विस्फोट बरामद
मिली जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिला के अंतर्गत आने वाले सोरो थाना क्षेत्र के अधीन पुलिस प्रशासन ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की। जो प्रशासन द्वारा सोरो नामक स्थान के दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है। जिसमें एक स्थान से 6000 Kg तो, दूसरे स्थान से 1500 kg विस्फोटक बरामद किया गया है। इस मामले में अभी तक पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
बिना अनुमति के रखा था विस्फोट
वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि इन विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल नीलगिरी नामक पहाड़ से पत्थर को तोड़ने के लिए यानी कि ब्लास्टिंग के लिए प्रयोग किया जाता है। इसी वजह से इन विस्फोटकों को एकत्रित किया गया था। इस संबंध में अभी तक पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। बालेश्वर सदर के SDPO अधिकारी ने subkuz.com टीम से बातचीत करते हुए बताया कि जिन लोगों के पास से ये विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
बता दें कि उनके पास विस्फोटक रखने का लाइसेंस तो है, लेकिन इतनी मात्रा में रखने का अधिकार नहीं था। जिसके कारण कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने यह विस्फोटक जब्त किया है तथा इस अपराध में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभी इस मामले की जांच जारी है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर इलाके के सोरो थाना में यह मामला दर्ज किया गया है।